Tata Motors Upcoming 4X4 SUVs: अगर आप एक ऑफ रोड सड़कों पर सवारी करने के शौकीन हैं और एक 4X4 खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आप ये जानकर चौंक सकते हैं कि टाटा अपनी फ्लैगशिप एसयूवी गाड़ियों जैसे हैरियर और सफारी को 4X4 में ऑफर क्यों नहीं कर रही. ये जानकर थोड़ा भद्दा लगता है, क्योंकि टाटा देश में एसयूवी बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. जो अपनी पिछली जेनरेशन वाली गाड़ियों को 4WD टेक्नोलॉजी के साथ पेश कर चुकी है. हालांकि कंपनी लगातार ये नोटिस कर रही है कि इसकी 4X4 गाड़ियों की मांग में कमी देखने को मिल रही है. लेकिन टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, कंपनी अपने एसयूवी और 4X4 पोर्टफोलियो के साथ वापसी करेगी. 


ICE इंजन के साथ नहीं होगी वापसी 


खबर के मुताबिक टाटा मोटर्स, भविष्य में अपने 4X4 ऑफ रोड क्षमता वाले किसी भी इंजन के साथ वापसी नहीं करेगी. अब कंपनी बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल विकसित करने की दिशा में काम कर रही है. जिससे कंपनी के नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने में मदद मिलेगी. कंपनी की वर्तमान में बिकने वालीं टाटा टियागो ईवी, टिगोर ईवी, और नेक्सन ईवी रेंज की गाड़ियां ज़िप्ट्रोन इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर पर बेस्ड हैं. ये बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल की पहली लहर थी, जिसकी शुरुआत इलेक्ट्रिक ICE इंजन वाली गाड़ियों की तरह ही हुई. लेकिन बाद में इन्हें इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बदल दिया गया. वहीं अगली जेनरेशन की BEV गाड़ियों पर टाटा मोटर्स काम कर रही है. 


टाटा हैरियर हो सकती है अगली 4X4 इलेक्ट्रिक एसयूवी 


टाटा मोटर्स की तरफ से भविष्य में पेश की जाने वाली अगली 4X4 ऑफ-रोड ऑल-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक कार टाटा हैरियर हो सकती है. टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में एसयूवी के शौक़ीनों को एक इलेक्ट्रिक ऑफ रोड गाड़ी की सवारी देने का मन बनाया है. ये गाड़ी कुछ मामलों में बेहतर होगी. जैसे ये ICE इंजन के मुकाबले ज्यादा टॉर्क देने में सक्षम और शानदार टेक्नोलॉजी से लैस होगी, स्पेस के मामले में भी आगे होगी. नयी जेनरेशन वाली ये गाड़ी ड्राइविंग रेंज के मामले में आगे हो सकती है. 


यह भी पढ़ें :- एमजी मोटर्स ने लॉन्च किया ग्लॉस्टर एसयूवी का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन, जानिए कीमत और खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI