Porsche 911 Carrera S: 21 साल की बेटी को पिता ने सरप्राइज गिफ्ट में दी 2 करोड़ की कार, तस्वीर वायरल
21 Year Old Girl Gift: नीमा सुलेमान, जिनकी उम्र महज 21 साल है, उन्हें 2 करोड़ की कार गिफ्ट में मिली है. नीमा को उपहार में पोर्शे 911 कैरेरा एस मिली है. यहां इस कार के फीचर्स के बारे में जानिए.
![Porsche 911 Carrera S: 21 साल की बेटी को पिता ने सरप्राइज गिफ्ट में दी 2 करोड़ की कार, तस्वीर वायरल Nima Sulaiman 21 year old girl gift by father Porsche 911 Carrera S in Shark Blue colour Porsche 911 Carrera S: 21 साल की बेटी को पिता ने सरप्राइज गिफ्ट में दी 2 करोड़ की कार, तस्वीर वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/5056224cb93c642a0a2cb3c2d7f62ac51714007712247707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Porsche 911: लोगों को गिफ्ट मिलना अक्सर ही अच्छा लगता है और वहीं अगर आपको उपहार में 2 करोड़ की कार मिल जाए, तो वो उपहार और भी खास बन जाता है. जी हां, ये सच है कि नीमा सुलेमान नाम की एक लड़की को उपहार में 2 करोड़ की कार गिफ्ट में मिली है और नीमा को ये कार उनके पिता ने उपहार में दी है. नीमा सुलेमान को गिफ्ट में नई पोर्शे 911 कैरेरा एस (Porsche 911 Carrera S) मिली है.
पिता ने दिया 2 करोड़ रुपये का सरप्राइज गिफ्ट
HiLite ग्रुप के फाउंडर पी.सुलेमान ने अपनी बेटी नीमा सुलेमान को उपहार में पोर्शे की ये कार दी है. नीमा के लिए ये एक सरप्राइज गिफ्ट था. HiLite ग्रुप के फाउंडर ने इस कार की डिलीवरी अपने घर पर कराई. पोर्शे ने इस सरप्राइज गिफ्ट की डिलीवरी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पिता के दिए इस उपहार को देखकर नीमा काफी खुश हुईं.
View this post on Instagram
पोर्शे 911 कैरेरा एस (Porsche 911 Carrera S)
नीमा सुलेमान को उपहार में शार्क ब्लू कलर की पोर्शे 911 कैरेरा एस मिली है, जिसका इंटीरियर ब्लैक कलर का है. इस कार में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो इंजन लगा है, जिससे 450 PS या 331kW की पावर मिलती है और 530 Nm का टॉर्क भी जेनेरेट होता है. पोर्शे की ये कार 3.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. पोर्शे 911 कैरेरा एस की टॉप स्पीड 308 kmph है.
पोर्शे 911 कैरेरा एस की कीमत
पोर्शे की गाड़ियां लग्जीरियस कारों में शामिल हैं. वहीं इस कंपनी की कार की कीमत करोड़ों में है. पोर्शे 911 कैरेरा एस की कीमत की एक्स-शोरूम प्राइस 2.01 करोड़ रुपये है. इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं. वहीं टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, चाइल्ड सीट एंकर प्वाइंट्स और सीट बेल्ट वार्निंग का फीचर भी सेफ्टी के लिए इस कार में दिया गया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)