Nissan and Honda Tie Up: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बाजार में चीनी कंपनियों के दबदबे को चुनौती मिलने वाली है. इसके लिए कई वाहन कंपनियां आपस में हाथ मिलाने को तैयार हो गई हैं. कंपनियों का लक्ष्य चीन की गाड़ियों के मुकाबले सस्ती और बेहतर कार मार्केट में लाना है. इसी के लिए होंडा और निसान भी साथ में हाथ मिलाने को तैयार हो गई हैं.


Nissan और Honda ने मिलाया हाथ


Nikkei Asia की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान की निसान और होंडा ने साथ में आने का फैसला किया है, जिससे मार्केट में चीन के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्रेज को कम किया जा सके. इन कंपनियों के साथ आने का उद्देश्य साथ मिलकर कार बनाने की लागत को कम करना है, जिससे कार के मार्केट में ज्यादा अफोर्डेबल कारें उतारी जा सकें.


फिर करेंगे शुरुआत


निसान ने पहली इलेक्ट्रिक कार Leaf साल 2009 में लॉन्च की थी. वहीं इसके बाद निसान की एरिया (Ariya) इलेक्ट्रिक SUV को लोगों ने पसंद किया. लेकिन, इसके बाद से कंपनी की कोई और इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. वहीं होंडा ने भी इलेक्ट्रिक कार के बाजार में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. होंडा ने हाइब्रिड गाड़ियों को मार्केट में लाने पर ज्यादा ध्यान दिया है. लेकिन, अब ये दोनों कार निर्माता कंपनी अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने की तरफ फोकस कर रही हैं.


चीनी कंपनियों के रेट कम


नॉन चाइनीज कंपनियों के साथ आने के पीछे की कई वजहें हैं. इन इलेक्ट्रिक कारों के निर्माताओं के बीच कार की कीमत को लेकर भी कंपटीशन बना रहता है. चाइना की इलेक्ट्रिक वाहनों की कंपनी BYD और NIO लगातार मार्केट में कार लॉन्च कर रही हैं. सिर्फ चीन में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में इन कंपनियों के कारों की डिमांड बढ़ रही है. इसी वजह से दूसरी कंपनियां साथ आने को तैयार हो रही हैं.


ये भी पढ़ें


स्मार्टफोन बनकर आया एलन मस्क का साइबरट्रक, कीमत 7.26 लाख रुपये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI