रेनॉ और निसान ने मिलाया हाथ, चार नई SUV लाने की तैयारी कर रहीं कपनियां
Nissan and New Renault Duster Joint Venture: निसान और रेनॉ अपने ज्वाइंट वेंचर के तहत चार नई एसयूवी मार्केट में लाने जा रही हैं. दोनों कार निर्माता कंपनी के 5-सीटर और 7-सीटर मॉडल मार्केट में पेश होंगे.
Nissan and New Renault Duster Joint Venture: कार निर्माता कंपनी निसान और रेनॉ साथ में चार मॉडल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. दोनों कंपनियों ने साथ में प्रेस ब्रीफिंग करके अपने न्यू मॉडल्स के बारे में जानकारी दी. निसान और रेनॉ ने बताया कि दो 5-सीटर SUVs मॉडल आएंगे, जिनमें से दोनों ब्रांड का एक-एक मॉडल होगा और साथ ही इन्हीं कार में 7-सीटर मॉडल भी मार्केट में पेश होगा. ये मिड साइज एसयूवी रेनॉ-निसान एलायंस के मॉड्यूलर पर बेस्ड है.
इस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगे ये मॉडल
निसान और रेनॉ की ये मिड-साइज एसयूवी CMF-B-बेस्ड मॉडल पर हो सकती हैं. रेनॉ ने इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि रेनॉ की 5-सीटर एसयूवी डस्टर नेमप्लेट के साथ मार्केट में आ सकती है. बता दें कि न्यू जेनेरेशन रेनॉ डस्टर ने इसी साल 2024 में फरवरी महीने में अपना ग्लोबल डेब्यू किया था.
नए मॉडल में होंगे ये बदलाव
रेनॉ डस्टर से अलग इस नई एसयूवी में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसकी हेडलैंप को री-डिजाइन किया जा सकता है. साथ ही फ्रंट बंपर में भी कार निर्माता कंपनी बदलाव कर सकती है. वहीं निसान एसयूवी में L आकार के एलईडी DRLs लगे हो सकते हैं, जिन्हें लाइट बार से जोड़ा जा सकता है.
7-सीटर एसयूवी भी होंगी लॉन्च
रेनॉ डस्टर और निसान एसयूवी इन 5-सीटर एसयूवी के वेरिएंट्स के रूप में 7-सीटर एसयूवी भी मार्केट में लाने वाले हैं. ये 7-सीटर एसयूवी के डिजाइनिंग फीचर्स 5-सीटर कार से कुछ अलग हो सकते हैं. इन थ्री-रो मिड साइज एसयूवी के कई और मॉडल भी मार्केट में हैं. इन 7-सीटर एसयूवी में हुंडई एल्काजर (Hyundai Alcazar), एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा XUV 700 का नाम शामिल है.
कब आएंगे ये नए मॉडल्स?
निसान और रेनॉ 7-सीटर एसयूवी के लॉन्च से पहले 5-सीटर कार लॉन्च कर सकती है. साल 2025 के आखिर में रेनॉ का मॉडल मार्केट में आ सकता है. लेकिन, अभी तक दोनों कंपनी में से किसी ने नए मॉडल्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है.
ये भी पढ़ें
टाटा और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के बीच हुई साझेदारी, फ्यूल पंप पर लगाएंगे EV चार्जर