New Generation Renault Duster: रेनॉल्ट और निसान ने इस साल की शुरुआत में अपने प्रोडक्ट स्कीम्स और भारतीय बाजार के लिए 5,300 करोड़ रुपये के नए निवेश की घोषणा की थी. कंपनी भारत में स्थानीय रूप से उत्पादित छह नए मॉडल को पेश करेगी. जिनमें तीन नए वाहन शामिल होंगे. बाकी ए-सेगमेंट स्कीम में ईवी (क्विड ईवी) और सी और हाई सी-सेगमेंट में न्यू जेनरेशन डस्टर 5 और 7-सीटर एसयूवी को लाया जाएगा.
2025 में आयेगी भारत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यू-जेनरेशन रेनो डस्टर का वर्ल्ड प्रीमियर इस साल के अंत में होगा. भारत में इसकी लॉन्चिंग 2025 में हो सकती है. वहीं निसान नई डस्टर आधारित 5 और 7-सीटर एसयूवी भी लाएगी, लेकिन इन दोनों मॉडलों में अलग-अलग डिजाइन एलिमेंट्स, इंटीरियर बिट्स और फीचर्स होने की उम्मीद है. अपकमिंग रेनॉल्ट और निसान 7-सीटर SUVs को CMF-B प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा और इनके स्थानीय तौर पर तैयार किए जाने की संभावना है. ऑल न्यू डस्टर में डेसिया बिगस्टर कॉन्सेप्ट से प्रेरित डिजाइन देखने को मिलेगा, जिसे पहली बार 2021 में प्रदर्शित किया गया था.
डिजाइन
रेनॉल्ट की नई एसयूवी में पतले एलईडी हेडलैंप, एक नैरो फ्रंट ग्रिल, एंगुलर बम्पर और बॉक्सी बोनट मिलने की संभावना है. इसके अन्य डिज़ाइन हाइलाइट्स में बोल्ड क्लैडिंग के साथ चौकोर व्हील आर्च, डोर पिलर्स इंटीग्रेटेड रियर डोर हैंडल, ट्विन पॉड-स्टाइल स्पॉइलर और ट्रंक लिड के साथ बिगस्टर से मिलते जुलते वाई-शेप टेललैंप्स मिल सकते हैं.
पॉवरट्रेन
थर्ड जेनरेशन रेनॉल्ट डस्टर और इसके निसान वर्जन में दो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जिसमें एक 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड और एक 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई इंजन शामिल है. इस एसयूवी को फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है. फ्रंट व्हील ड्राइव ड्राइवट्रेन सेटअप को निचले ट्रिम्स और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम को हाई ट्रिम्स में दिया जा सकता है. उपलब्ध हो सकता है. डस्टर का नया वर्जन पिछले मॉडल की तुलना में बड़ा और अधिक स्पेस के साथ आएगा.
किससे होगा मुकाबला
7-सीटर वर्जन में न्यू जेनरेशन रेनॉल्ट डस्टर का मुकाबला टाटा सफारी से हो सकता है, जिसमें एक 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलता है. जल्द ही इसका फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में आने वाला है.
यह भी पढ़ें :- कम कीमत में चाहिए ऑटोमेटिक एसी वाली कार, तो ये हैं आपके लिए बेहतरीन विकल्प
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI