Nissan Ariya EV: भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों के डिमांड के बीच अब ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर फोकस कर रही हैं. इसी बीच निसान भी जल्द ही अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को देश में लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि इससे पहले कंपनी की नई निसान एक्स-ट्रेल को देश में लॉन्च किया जाएगा जिसकी बुकिंग भी शुरु होने वाली है. इसके बाद निसान अपनी नई ईवी निसान अरिया को देश में उतार सकती है.


निसान की नई इलेक्ट्रिक कार


निसान अरिया का डिजाइन काफी आकर्षक होने वाला है. इस कार को कूपे डिजाइन के साथ उतारा जाएगा जिसमें फ्रंट और रियर में एक शोल्डर लाइन देखने को मिलेगी. साथ ही इसमें नया डिजाइन शील्ड भी दिया जा सकता है. साथ ही इसमें स्टायलिश ग्रिल, बंपर, हेडलाइट, टेललाइट के साथ बैक भी काफी आकर्षक होने की संभावना है.


मिलेंगे जोरदार फीचर्स


आने वाली नई निसान अरिया इलेक्ट्रिक कार में 12.3 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. साथ ही इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी दिया जाएगा. इसके अलावा इस कार में एक हैप्टिक कंट्रोल सिस्टम के साथ हेडअप डिस्प्ले और बोस का ऑडियो सिस्टम भी दिया जाएगा. इतना ही नहीं इसमें एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए जाने की संभावना है.


पावरट्रेन


जानकारी के अनुसार नई निसान अरिया में दो बैटरी पैक का विकल्प दिया जा सकता है. माना जा रहा है कि इसमें एक 63 किलोवाट और 87 किलोवाट का बैटरी पैक मिलेगा. इसका 63 किलोवाट का बैटरी पैक 217 एचपी की मैक्स पावर के साथ 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा.


ये वेरिएंट एक बार फुल चार्ज में करीब 402 किलोमीटर का रेंज प्रदान करेगी. वहीं इसका 87 किलोवाट वाला वेरिएंट 242 एचपी की मैक्स पावर के साथ 300 एनएम का टॉर्क प्रड्यूस करेगा. वहीं ये वेरिएंट एक बार चार्ज पर करीब 513 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी.


कब होगी लॉन्च


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल निसान ने अपनी इस ईवी की लॉन्चिंग डेट की आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को अगले साल तक लॉन्च कर सकती है. वहीं आपको बताते चलें कि इस कार को 2022 में यूरो एनकैप (EURO NCAP) से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी प्राप्त है. इसके साथ ही ये कार लॉन्च के बाद बाजार में एमजी जेड एस ईवी (MG ZS EV) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.


यह भी पढ़ें: 2024 Hero Xtreme 160R 4V: टीवीएस अपाचे को टक्कर देने आ रही हीरो की नई बाइक, नए अवतार में मारेगी एंट्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI