Nissan Arizon EV SUV: निसान ने हाल ही में अपनी कांसेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी एरीजोन को शंघाई मोटर शो 2023 में पेश कर दिया है. कंपनी का कहना है कि, उनकी निकट भविष्य में आने वाली ये नई कांसेप्ट कार ड्राइव-सेंट्रिक होगी. एरीजोन इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी ने सीएमएफ ईवी प्लेटफार्म पर तैयार किया है, जो निसान-रेनॉ और मित्सुबिशी का संयुक्त प्रोडक्ट है.
निसान एरीजोन एक्सटीरियर
इस कांसेप्ट कार के एक्सटीरियर की बात करें तो, इसमें नयी ग्रिल के साथ पतली सी दिखने वाली हेडलैंप्स और ड्यूल टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं. वहीं इसके बैक साइड में पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार, बम्पर पर एरीजोन लिखी हुई लाइन साफ़ दिखती है. ये कांसेप्ट मॉडल बाकियों से लगा है, लेकिन इसे सी-पिलर नहीं मिला.
निसान एरीजोन इंटीरियर
वहीं इसके इंटीरियर की बात करें तो, इस एसयूवी में फेस रिकग्निशन के साथ खास लाइटिंग सिस्टम दिया गया है. जो ड्राइवर के मूड के हिसाब से खुद को एडजस्ट करने में सक्षम है. जिसमें चार मोड दिए गए हैं, रिलैक्स स्लीप, सरप्राइज और लाइजर. इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक डिम्मिंग पैनोरमिक सनरूफ, वर्चुअल पर्सनल असिस्टेंट (जो एलेक्सा और ऐपल सीरी की तरह काम करती है) फीचर भी मौजूद है.
भारत में कब होगी एंट्री?
कंपनी भारत में अपनी निसान लीफ ईवी को दो बार शोकेस कर चुकी है, लेकिन अब तक कंपनी का इसे लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं दिख रहा. दूसरी तरफ निसान और रेनॉल्ट मिलकर कई पेट्रोल हाइब्रिड और पेट्रोल एसयूवी और मेड इन इंडिया गाड़ियों के अलावा CBU को पेश करने के लिए काम कर रहे हैं. जबकि नयी जेन रेनॉ डस्टर को ग्लोबली मार्च 2023 में कई बार स्पॉट किया जा चुका है, जिसके 2025 में डेब्यू करने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- Car Battery Care Tips: बस कर लीजिये इतना काम, नहीं आएगी गाड़ी में धक्का लगाने की नौबत
इस साल होने वाली है टाटा मोटर्स की 7 कारों की लॉन्चिंग, देखिए पूरी लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI