Nissan Car Recall: निसान ने यूएस में, अपनी लगभग 2,36,000 छोटी गाड़ी में पायी गयी संभावित गड़बड़ी के चलते रीकॉल जारी कर रही है. ये संभावित गड़बड़ी, गाड़ी के अगले हिस्से में दी जाने वाली टाई रोड में पायी गयी है. जिसकी वजह से इसके टूटने, मुड़ने या स्टीयरिंग का कंट्रोल खोने जैसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कंपनी की तरफ से ये रीकॉल कुछ खास सेंटरा कॉम्पैक्ट कारों के लिए है, जिन्हें 2020 से 2022 के बीच बनाया गया है. टाई रोड का गाड़ी की स्टीयरिंग में बहुत ही खास रोल अदा करने का काम करती है.
निसान और नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (यूएस) की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इस बात की पहचान तब की, जब टाई रोड मुड़ने की समस्या सामने आयी. जोकि टूट भी सकती है और इससे किसी दुर्घटना की स्थिति बन सकती है.
अगर गाड़ी मालिक अपनी गाड़ी में स्टीयरिंग व्हील को ऑफ सेंटर या स्टीयरिंग में कंपन महसूस करते हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें तुरंत अपने आस पास कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप पर जाने की सलाह दी गयी है. वहां पर सबसे पहले गाड़ी की जांच की जाएगी, अगर जांच के दौरान टाई रोड टूटी या मुड़ी हुई पायी जाती है. तब इसे बदल दिया जायेगा. जिसके लिए कार मालिक से कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा.
कंपनी की तरफ से कार मालिकों को रीकॉल लेटर 5 अक्टूबर से भेजने स्टार्ट कर दिए जायेंगे. हालांकि कंपनी की तरफ से इसी परेशानी के चलते 2021 में भी रीकॉल जारी किया चुका है. पिछली बार जिन कारों को रीकॉल किया जा चुका है, उन्हें इस रीकॉल में भी शामिल किया जायेगा. जब नई टाई रोड्स कंपनी के पास उपलब्ध हो जायेंगी.
भारत में एक महीने का मानसून कैंप
इसके अलावा कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए मानसून कैंप का भी आयोजन कर रही है, जो 15 जुलाई से लेकर 15 सितंबर 2023 तक चलेगा. जिसका लाभ लेने के लिए ग्राहक कंपनी के आधिकारिक वर्कशॉप पर जा सकते हैं. इसके लिए ग्राहक निसान ऐप्प या वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- अगले दो महीनों में होगा न्यू जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट का खुलासा, पहले से एडवांस और बड़ा होगा नया मॉडल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI