Nissan Magnite Discount Offer: निसान अपनी इस कार पर फरवरी में दे रही है 80,000 तक की तगड़ी छूट, मौके का उठायें फायदा
भारत में निसान मैग्नाइट का मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और महिंद्रा टीयूवी जैसी कारों से है. निसान मैग्नाइट कीमत के मामले में अपने प्रतिद्वंदियों में सबसे किफायती कीमत में मौजूद है.
Nissan Magnite Car: इस समय देश में एसयूवी कारों की अच्छी डिमांड है. इसी को देखते हुए कंपनियां ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए ऑफर की पेशकश करती रहती हैं. इस समय निसान अपनी निसान मैग्नाइट कार पर शानदार ऑफर दे रही है. आगे हम इस ऑफर के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं.
क्या है ऑफर?
निसान अपनी कारों की मैन्युफैक्चरिंग के आधार पर अपनी निसान मैग्नाइट पर छूट दे रही है. जिसमें 2022 की बनी हई कारों पर 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट और 2023 में बनी कारों पर 72,000 रुपये तक का डिस्काउंट शामिल है निसान अपनी इस कार की बिक्री 5.97 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से 10.79 लाख रुपये तक की कीमत में करती है.
निसान मैग्नाइट इंजन और पावर
निसान मैग्नाइट में कंपनी दो पेट्रोल इंजन विकल्प देती है. पहला, नैचुरली एस्पिरेटेड 1-L इंजन जो 72PS की अधिकतम पर और 96Nm का पीक टॉर्क देता है. दूसरा, 1-L टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 100PS की अधिकतम पावर और 160Nm का पीक-टॉर्क देता है. जिसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड और टर्बो इंजन में CVT विकल्प उपलब्ध है.
निसान मैग्नाइट फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो, इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सिस्टम के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 16 इंच का डुअल-टोन एलॉय, LED DRL के साथ LED हेडलाइट, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एयर कंडीशनिंग, वायरलेस फोन चार्जर, एंबियंट लाइटिंग और पडल लैंप्स, एयर प्यूरिफायर, जेबीएल स्पीकर्स जैसे फीचर्स के अलावा सेफ्टी के फीचर्स के रूप में डुअल फ्रंट एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी मिलता है.
अन्य विकल्प
भारत में निसान मैग्नाइट का मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और महिंद्रा टीयूवी जैसी कारों से है. निसान मैग्नाइट कीमत के मामले में अपने प्रतिद्वंदियों में सबसे किफायती कीमत में मौजूद है.