Nissan Reduce Production: कार निर्माता कंपनी निसान ने एक बड़ा कदम उठाया है. जापानी ऑटोमेकर ने एक साथ 9,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, निसान ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सेल्स के पूर्वानुमान को भी कम किया है. कंपनी से लोगों को निकाले जाने पर ऑटोमेकर्स ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 9 हजार लोगों के निकाले जाने से 20 फीसदी ग्लोबल प्रोडक्शन कम होगा.


निसान करेगी रणनीति में बदलाव


निसान के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने बताया कि इस साल के शुरुआती छह महीनों में नॉर्थ अमेरिकन मार्केट में कंपनी का नेट प्रॉफिट 93 फीसदी तक गिर गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निसान 12.7 ट्रिलियन येन (80 बिलियन डॉलर) नेट सेल की उम्मीद कर रही है, जो पूर्वानुमानित 14 ट्रिलियन येन से कम है. निसान ने अपने अधिकारिक स्टेटमेंट में बताया कि कंपनी इस समय गंभीर स्थिति से गुजर रही है. इसके लिए बाजार में हो रहे बदलावों को हम तेजी से अपनाने की कोशिश कर रहे हैं.


निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट


निसान ने हाल ही में भारत में मैग्नाइट फेसलिफ्ट लॉन्च की. ये कार मॉडर्न और डायनेमिक डिजाइन के साथ आई है. निसान ने अपनी इस कार को एक नया रंग सनराइज कॉपर ऑरेंज दिया है. नए कलर के साथ ही मैग्नाइट फेसलिफ्ट कुल 13 रंगों के साथ भारतीय बाजार में मिल रही है. निसान ने अपनी इस कार में क्लस्टर आयोनाइजर भी लगाया है.


मैग्नाइट फेसलिफ्ट की कीमत


जापानी ऑटोमेकर्स मैग्नाइट के अपडेटेड मॉडल के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है. इस गाड़ी में 1.0-लीटर टर्बो इंजन दिया गया है. इस इंजन से मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20 kmpl का माइलेज मिलता है. वहीं CVT के साथ ये गाड़ी 17.4 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. इस कार की खास बात ये है कि गाड़ी में अपडेट्स के बाद भी निसान ने मैग्नाइट फेसलिफ्ट की कीमत में भी बदलाव नहीं किया है. निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये से शुरू है.



यह भी पढ़ें


रॉयल एनफील्ड का धमाका! लॉन्च की दो शानदार बाइक्स, Bear 650 या Classic 650 कौन सी खरीदेंगे आप?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI