Benefits on Nissan SUV: निसान मोटर इंडिया ने वीकेंड कार्निवल की शुरुआत की है. कंपनी का ये वीकेंड कार्निवल 8 से 9 जून और 15 से 16 जून को लगने वाला है. कंपनी ने ये कार्निवल देशभर की सभी डीलरशिप पर शुरू किया है. इसी का सेथ ही निसान ने NMIPL लॉयल्टी प्रोग्राम भी शुरू किया है, जिसके तहत निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) पर 1,35,100 रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.


निसान मैग्नाइट पर मिल रहे इन बेनिफिट्स में इसके MT XE और  AMT XE वेरिएंट्स शामिल हैं. इस कार्निवल के दौरान, कार की बुकिंग करने पर गेस्ट को गिफ्ट और एसेसरीज भी दी जाएंगी. GEZA SE मॉडल्स के लिए कंपनी के कुछ डील रखी है. इसके साथ ही कंपनी ने लकी ड्रॉ के विजेताओं के लिए ऑफर रखे हैं.


निसान ने जारी की सेल्स रिपोर्ट


कार निर्माता कंपनी ने निसान ने हाल ही में अपनी पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कंपनी ने बताया कि निसान को मई 2024 की सेल में विदेशी बाजार बंपर फायदा मिला है. वहीं भारतीय बाजार में कंपनी की सेल में गिरावट आई है. कंपनी की कुल सेल में निसान को 104 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.


कंपनी ने मई 2024 में 6,204 यूनिट्स की सेल की है. वहीं अप्रैल 2024 में 3,043 यूनिट्स की सेल हुई थी. वहीं पिछले साल मई 2023 की तुलना में कंपनी ने 34 फीसदी की बढ़त हासिल की है. मई 2023 में निसान की 4,631 यूनिट्स की सेल हुई थी.


निसान मैग्नाइट के GEZA एडिशन में ये खास फीचर्स


2024 निसान मैग्नाइट GEZA एडिशन में 9-इंच का HD टचस्क्रीन डिस्प्ले लगा है. इसके साथ ही इस कार में वायरलैस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है. साथ ही निसान की इस कार में JBL का स्पीकर सिस्टम भी लगाया गया है. इस कार में रियर व्यू कैमरा के फीचर को भी जोड़ा गया है. निसान मैग्नाइट की एक्स-शोरूम प्राइस 5,99,900 रुपये से शुरू है.


भारत में तेज रफ्तार से दौड़ रही निसान


कार निर्माता कंपनी निसान ने भारतीय बाजार में अपनी पहुंच को और बढ़ाने के लिए डीलरशिप के आंकड़े को बढ़ाने के लिए काम शुरू कर दिया है. कंपनी का डीलरशिप का आंकड़ा 272वपर पहुंच गया है. कंपनी ने हाल ही में सेलम, दिल्ली, दुर्गापुर और श्रीनगर में अपने नए डीलरशिप प्वाइंट को शुरू किया है. कंपनी अपने कस्टमर के सेल्स और सर्विस एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए लगातार काम कर रही है.


ये भी पढ़ें


Nissan Sales Report: निसान की गाड़ियों की भारत में घटी सेल, विदेश में छा रहा इस कार का खुमार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI