पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च हुई Nissan Magnite अब जल्द ही भारत में लॉन्च होगी. भारत में यह कार सिर्फ एक इंजन ऑप्शन के साथ पेश की जाएगी. यह एक सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) एसयूवी है. इस कार की शुरुआती कीमत 5,50,000 रुपये है. आइए जानते हैं कार के फीचर्स.


इन फीचर्स से लैस है कार
Nissan Magnite में सेगमेंट फर्स्ट 7.0 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल यूनिट है, जो कि इस रेंज की किसी कार में अब तक नहीं दिया गया है. इसके साथ ही मैग्नाइट में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, एंबियंट मूड लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल समेत कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. निसान की इस कार का डैशबोर्ड शानदार है. इसमें एसी वेंट्स, ग्लॉब बॉक्स और स्पीकर समेत अन्य इंस्ट्रूमेंट की प्लेंसिग भी शानदार है.


ये हैं कार की लीक कीमतें
1.0 लीटर पेट्रोल XE- 5,50,000 रुपये
1.0 लीटर पेट्रोल XL- 6,25,000 रुपये
1.0 लीटर पेट्रोल XV- 6,75,000 रुपये
1.0 लीटर पेट्रोल XV प्रीमियम- 7,65,000 रुपये
1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल XL- 7,25,000 रुपये
1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल XV- 7,75,000 रुपये
1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल XV प्रीमियम- 8,65,000 रुपये
1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल XL CVT- 8,15,000 रुपये
1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल XV CVT- 8,65,000 रुपये
1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल XV प्रीमियम CVT- 9,55,000 रुपये

इन कारों से होगा मुकाबला
निसान मैग्नाइट का मुकाबला भारत में फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सॉन, टोयोटा अर्बन क्रूजर, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा XUV300, किआ सॉनेट, हुंडई वेन्यू जैसी कारों से होगा. भारतीय बाजार में यह सबसे ज्यादा कॉम्पटिशन वाला सेगमेंट है. निसान मैग्नाइट के आने के बाद इसमें कॉम्पीटिशन और भी टफ होने वाला है.


ये भी पढ़ें


बाजार में जल्द दस्तक देगी ज्यादा लंबी Kia Sonet, इस तारीख को होगी लॉन्च

इस दिवाली कॉम्पैक्ट SUV खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो ये ऑप्शंस बन सकते हैं आपकी पसंद

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI