Nissan Magnite Facelift: निसान मोटर इंडिया की नई कार मैग्नाइट फेसलिफ्ट अक्टूबर महीने की शुरुआत में लॉन्च होने जा रही है. निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट 4 अक्टूबर को लॉन्च होगी. कंपनी ने इस कार की बुकिंग्स को भी शुरू कर दिया है. इसके साथ ही लॉन्चिंग के अगले दिन यानि 5 अक्टूबर से ही कंपनी इस कार को डिलीवर करना भी शुरू कर देगी.


Magnite Facelift में क्या मिलेगा खास?


निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर की बात करें, तो इस कार के फ्रंट को अलग लुक में लाया जा सकता है. इसके फ्रंट फेसिया को अलग दिखाने के लिए ग्रिल और हेडलैम्प्स को बदला जा सकता है. वहीं टेललाइट्स की डिजाइन में भी बदलाव मिल सकता है. इसके अलावा निसान की इस कार में नए डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी लगे मिल सकते हैं.


कैसा होगा नई Magnite का इंटीरियर?


निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के इंटीरियर को भी कुछ अपडेट्स के साथ लाया जा सकता है. इस गाड़ी में सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा मिल सकता है. वहीं एक बड़े 9-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के भी इस कार में मिलने की उम्मीद है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ आ सकता है. इसके अलावा वायरलैस फोन चार्जिंग का फीचर भी दिया जा सकता है. गाड़ी में ड्राइवर के लिए 7-इंच का डिजिटल डिस्प्ले भी लगा मिल सकता है.


निसान मैग्नाइट के नए मॉडल की पावर?


निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट का पावरट्रेन मार्केट में मौजूद मॉडल के इंजन की तरह ही हो सकता है. निसान की इस कार का इंजन नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट और टर्बोचार्ज्ड यूनिट दोनों में आ रहा है. इन दोनों की पावरट्रेन में 1.0-लीटर और 3-सिलेंडर इंजन की कैपेसिटी है. इसके नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन से 71 bhp की पावर मिलती है और 96 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. वहीं टर्बोचार्ज्ड यूनिट से 98 bhp की पावर और 160 Nm का टॉर्क मिलता है.


Nissan Magnite की कीमत


भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट की एक्स-शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू है और इस कार की कीमत 11.27 लाख रुपये तक जाती है. अब देखना होगा कि इसके फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत क्या रखी जाती है. ये कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में आ सकती है.


ये भी पढ़ें


Upcoming Cars In India: नवरात्रि में घर लाएं अपनी ड्रीम कार, लॉन्च होने वाली हैं Kia, Nissan समेत 5 बेहतरीन गाड़ियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI