Nissan Magnite: 60 मीटर की दूरी से भी चालू हो जाएगी ये कार? निसान मैग्नाइट को मिला ये नया फीचर
Nissan Magnite Facelift Old VS New: निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट 4 अक्टूबर के दिन भारतीय बाजार में पेश की गई. नए मॉडल की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं किया है. यहां जानिए ये कार पिछले मॉडल से कितनी अलग है.
![Nissan Magnite: 60 मीटर की दूरी से भी चालू हो जाएगी ये कार? निसान मैग्नाइट को मिला ये नया फीचर Nissan Magnite Facelift can start in 60 meter range new feature in car price value for money Nissan Magnite: 60 मीटर की दूरी से भी चालू हो जाएगी ये कार? निसान मैग्नाइट को मिला ये नया फीचर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/14/16a61211ae5805be67f8932e1e073c991728889885244707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nissan Magnite Facelift: निसान इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मैग्नाइट का नाम शामिल है. इसके पीछे की वजह इस गाड़ी का लुक, कीमत और ड्राइविंग एक्सपीरियंस है. अब निसान ने अपनी इस मोस्ट सेलिंग कार को अपडेट के साथ लॉन्च किया है. हमने इस फेसलिफ्ट मॉडल को टेस्ट किया और जाना कि इस कार के ड्राइविंग एक्सपीरियंस में क्या बदलाव किया गया है.
किस गाड़ी का लुक है खास?
निसान मैग्नाइट के लुक में बदलाव किया गया है. इस गाड़ी में बड़ी ग्रिल लगाई गई है, जिसे हेडलैम्प के साथ भी कनेक्ट किया गया है. गाड़ी में लगी नई स्किड प्लेट इस कार को मस्कुलर लुक दे रही है. कंपनी ने गाड़ी के बेसिक लुक को चेंज नहीं किया है. लेकिन गाड़ी दिखने में नई कार की तरह लगे, इसलिए कुछ बदलाव किए गए हैं.
नए इंटीरियर का क्या है फील?
मैग्नाइट फेसलिफ्ट को देखने से लग रहा है कि इसके इंटीरियर रो पूरी तरह से बदल दिया गया है. पहले ये कार ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ आ रही थी. लेकिन अब इसके इंटीरियर को डुअल टोन ब्लैक प्लस कॉपर थीम के साथ लाया गया है, जो कि गाड़ी के एंबिएंस को बेहतर बना रहा है. गाड़ी में अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डोर पैड्स को भी कॉपर थीम के साथ लाया गया है.
निसान की कार में ऑटो हेडलैम्प्स, ऑटो डिमिंग IRVM, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और एयर प्यूरिफायर जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है. मैग्नाइट फेसलिफ्ट में रिमोट के साथ एक नई key fob भी दी गई है, जिससे आप 60 मीटर के दायरे में रहते हुए अपनी गाड़ी स्टार्ट कर सकते हैं. पिछले मॉडल की तरह इस कार में भी 360-डिग्री कैमरा और क्लाइमेट कंट्रोल के फीचर को रखा गया है.
क्या वैल्यू फॉर मनी है नई मैग्नाइट?
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में मैकेनिली कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. कंपनी ने बेस वेरिएंट को भी पहले की तरह ही रखा है. इस कार की सबसे बड़ी बात है कि मैग्नाइट की कीमत में भी ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा. इस गाड़ी में सनरूफ जैसे कुछ फीचर्स की कमी है, लेकिन इसमें लगे CVT गियर बॉक्स की वजह से इसे वैल्यू फॉर मनी कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें
छोटी फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन है Tata की ये EV, सिर्फ 2 लाख रुपये में मिल जाएगी चाबी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)