(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
निसान मैग्नाइट की भी हो सकती है भारत NCAP टेस्टिंग, पंच ईवी के परीक्षण के दौरान दिखी झलक
मैग्नाइट के मौजूदा मॉडल में एक 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड/टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल, एएमटी और सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है.
Nissan Magnite SUV: इस सप्ताह की शुरुआत में, BNCAP ने टाटा पंच ईवी और नेक्सन ईवी के क्रैश टेस्ट के रिजल्ट्स की घोषणा की, जिसमें दोनों को 5-स्टार रेटिंग मिली है. हालांकि इस क्रैश टेस्ट को दिखाने वाले वीडियो में से एक में, निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को भी बिना किसी कवर के देखा गया है.
तस्वीरों में क्या दिखा?
तस्वीरों में निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को आंशिक रूप से ढका हुआ देखा गया है, जिससे हमें इसके फिलहाल देश में कंपनी की एकमात्र पेशकश मैग्नाइट होने की झलक मिलती है, क्योंकि इसका फ्रंट प्रोफाइल मैग्नाइट एसयूवी के समान है. लेकिन यह मौजूदा मॉडल का फेसलिफ्ट वर्जन प्रतीत होता है, क्योंकि इसमें आगे की तरफ, एक ट्वीक्ड बम्पर, अपडेटेड ग्रिल डिजाइन और एक नई फॉक्स स्किड प्लेट देखने को मिले हैं. इसमें नए अलॉय व्हील, री डिजाइंड टेललाइट्स और रियर बम्पर में बदलाव होने की भी संभावना है.
कैसा होगा इंटीरियर?
फेसलिफ़्टेड मैग्नाइट के इंटीरियर में बदलावों के बारे में डिटेल्स अभी तक ज्ञात नहीं हुए हैं. लेकिन इसमें फ्रेश अपहोल्स्ट्री, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और बहुत सारे अन्य फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है.
लॉन्च टाइमलाइन और मुकाबला
मैग्नाइट के मौजूदा मॉडल में एक 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड/टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल, एएमटी और सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है. उम्मीद है कि फेसलिफ्ट वर्जन के साथ इनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. नए फेसलिफ्ट मॉडल के 2025 में लॉन्च होने की संभावना है. लॉन्च के बाद मैग्नाइट का मुकाबला सेगमेंट में रेनो काइगर, मारुति ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 3XO जैसी कारों से होगा. क्योंकी निसान मैग्नाइट एक पेट्रोल इंजन के साथ आती है इसलिए सीधे तौर पर इसकी प्रतिद्वंदिता मारुति ब्रेजा और रेनॉ काइगर से होगा, क्योंकि इन दोनों एसयूवी में भी केवल पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. जबकि हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन पेट्रोल इंजन के साथ-साथ डीजल इंजन के विकल्प में भी मौजूद हैं. जबकि टाटा नेक्सन का इलेक्ट्रिक डेरिवेटिव भी बाजार में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें -
Upcoming SUVs: भारत में लॉन्च होने जा रहीं ये SUVs, कारों के इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी शामिल