Nissan Magnite Facelift Expected Price and Launching: निसान मोटर इंडिया अपनी नई कार मैग्नाइट फेसलिफ्ट को 4 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है. इसको लेकर कंपनी ने पहले ही अपनी कार की बुकिंग्स भी शुरू कर दी है. बड़ी बात यह है कि लॉन्चिंग के अगले दिन ही इस कार की इस कार की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी. कार की लॉन्चिंग से पहले ही फेसलिफ्ट की कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं.  यह कार नए अपडेट्स के साथ आने वाली है. 


नई फेसलिफ्ट में आपको नए बंपर के साथ ही नए हैडलैम्प्स भी मिलने वाले हैं. इसके साथ ही फेसलिफ्ट में नये अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है. इंटीरियर के अपडेट्स की बात करें तो गाड़ी में सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा मिलने वाला है. 9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी कार में मिलने की उम्मीद है. इंटीरियर में एक अलग लुक के साथ न्यू डुअल टोन अप्होल्स्टरी मिलने की संभावना है.


निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स


कार के डेशबोर्ड के डिजाइन की बात करें तो यह लगभग पहले जैसा ही रहने वाला है. कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिलने वाला है. साथ ही वायरलेस फोन चार्जिंग का फीचर भी दिया जा सकता है. इसके अलावा गाड़ी में ड्राइवर के लिए 7 इंच का डिजिटल डिस्प्ले भी लगा मिल सकता है. 


अब कार के पावरट्रेन की बात करें तो ये मार्केट में मौजूद मॉडल के इंजन की तरह ही हो सकता है. निसान की इस कार का इंजन नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट और टर्बोचार्ज्ड यूनिट दोनों में ही रहा है. दोनों के पावरट्रेन में 1.0-लीटर और 3-सिलेंडर इंजन की कैपेसिटी है. इसके नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन से 71 bhp की पावर मिलती है और 96nm का टॉर्क जनरेट होता है. इसके अलावा टर्बोचार्ज्ड यूनिट से 98 bhp की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. 


क्या होगी कार की कीमत? 


निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट का अपडेट वर्जन एक अफॉर्डेबल कीमत पर आपको मिलने वाला है. अभी के मॉडल की बात करें तो यह कार बाजार में 6 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और साथ ही 11 लाख 27 हजार रुपये तक इसकी कीमत देखी जाती है. अब यह देखना होगा कि मैग्नाइट फेसलिफ्ट कितनी कीमत पर आपको मिलने वाली है. 


यह भी पढ़ें:-


BMW से लेकर Jaguar तक, अपनी जान से भी अजीज हैं Elon Musk को ये 5 कारें 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI