Know Your Car: बेहतरीन फीचर्स से लैस है ये किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी, देखिए पूरी डिटेल
इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसी कारों से होता है. हुंडई वेन्यू में एक पेट्रोल, एक टर्बो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.
Nissan Magnite: भारत में पिछले कुछ सालों से एसयूवी कारों की बिक्री में काफी तेजी देखने को मिली है और सबसे ज्यादा डिमांड कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की है. ऐसे में यदि आप भी एक ऐसी एसयूवी कार की तलाश में हैं, जिनमें किफायती कीमत पर बेहतरीन फीचर्स मिले, तो आपके लिए निसान की मैग्नाइट एसयूवी एक बेहतर विकल्प हो सकती है.
वेरिएंट और कलर ऑप्शंस
निसान मैग्नाइट बाजार में XE, XL, XV एक्जीक्यूटिव, XV और XV प्रीमियम जैसे पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है. रेड एडिशन में यह XV MT, XV Turbo MT और XV Turbo CVT वेरिएंट्स में उपलब्ध है. यह कार तीन डुअल-टोन और पांच मोनोटोन रंगों में मौजूद है, जिसमें ओनिक्स ब्लैक के साथ पर्ल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक के साथ टूमलाइन ब्राउन, स्टॉर्म व्हाइट के साथ विविड ब्लू, ब्लेड सिल्वर, फ्लेयर गार्नेट रेड, ओनिक्स ब्लैक, सैंडस्टोन ब्राउन और स्टॉर्म व्हाइट शामिल हैं.
डाइमेंशन
इस 5 सीटर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की लंबाई 3,994 mm, चौड़ाई 1758 mm, ऊंचाई 1572 mm और व्हीलबेस 2500 mm का है. इसमें 336-लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
इंजन और ट्रांसमिशन
यह दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आता है, जिसमें 72PS/96Nm आऊटपुट वाला एक 1-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड इंजन और 100PS/160Nm आऊटपुट वाला एक 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक CVT का विकल्प मिलता है.
फीचर्स
इस कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एयर कंडीशनिंग, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, जेबीएल स्पीकर्स, एम्बिएंट लाइटिंग और पडल लैंप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है.
कीमत
निसान मैग्नाइट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल के लिए 11.02 लाख रुपये तक जाती है.
किससे होता है मुकाबला
इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसी कारों से होता है. हुंडई वेन्यू में एक पेट्रोल, एक टर्बो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.