(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nissan की इस सबकॉम्पैक्ट SUV को ग्राहकों का मिल रहा खूब प्यार, 60 हजार के पार पहुंची बुकिंग
Nissan Magnite का लॉन्च के बाद से जबरदस्त रेस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. इस सबकॉम्पैक्ट SUV को लोग जमकर खरीद रहे हैं. इसकी बुकिंग अब तक 60 हजार यूनिट्स के पार पहुंच गई है.
Nissan की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite का भारत में जलवा बरकरार है. लॉन्च के बाद से ही इस कार को ग्राहकों का खूब प्यार मिल रहा है. निसान की इस एसयूवी की अब तक 60,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे भारत में कितना पसंद किया जा रहा है. Nissan Magnite के टॉप वैरिएंट्स के XV और XV (प्रीमियम) को सबसे ज्यादा 60 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. इसमें 30 प्रतिशत लोगों ने सीवीटी ऑटोमेटिक वैरिएंट को सलेक्ट किया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत, डिजाइन और इंजन के बारे में.
डिजाइन और कीमत
Magnite का डिजाइन बोल्ड है. इसका फ्रंट, साइड और बैक प्रोफाइल काफी बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है. यह कहीं से भी आपको छोटी एसयूवी नहीं लगती. इसके फ्रंट ग्रिल, टेल लाइट्स और अलॉय वील्स का डिजाइन भी काफी कूल लगता है.कंपनी ने इसके इंटीरियर के डिजाइन को काफी सिंपल रखा है. इसकी प्लास्टिक की क्वॉलिटी और फिट फिनिश ठीक है. कार के एंट्री लेवल वेरिएंट की प्राइस 5.59 लाख रुपये है.
इंजन
Nissan Magnite में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं, पहला 1.0L पेट्रोल ये 72 PS की पावर से 96 NM टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 18.75 kmpl माइलेज का दावा किया गया है. वहीं एक और इंजन 1.0L टर्बो पेट्रोल है जो 100 PS टॉर्क 152/160 NM टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 17.7/20 kmpl के माइलेज का दावा किया जाता है.
इन कारों से है टक्कर
नई Nissan Magnite का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, टाटा नेक्सॉन फोर्ड इको स्पोर्ट और महिंद्रा XUV300 जैसी गाड़ियां से है. अगर आप एक ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं जिसमें बढ़िया लुक्स,फीचर्स, स्पेस और परफॉरमेंस हो और आप अपने बजट को ज्यादा स्ट्रेच नहीं करना चाहते तो यह गाड़ी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Maruti Suzuki का अगस्त में 8 फीसदी तक प्रोडक्शन घटा, जानें क्या रही बड़ी वजह