एक्सप्लोरर
भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक मानी जाने वाली कार है Nissan Magnite, कम कीमत में मिलते हैं सेफ्टी फीचर्स
Nissan Magnite को Asean NCAP Crash Test में 4 स्टार रेटिंग मिली है. सेफ्टी के लिए 4 स्टार काफी अच्छे माने जाते हैं. निसान की ये कार भारत में खूब पसंद की जा रही है.
![भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक मानी जाने वाली कार है Nissan Magnite, कम कीमत में मिलते हैं सेफ्टी फीचर्स Nissan Magnite is one of the safest cars in India, these safety features are available at a low price भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक मानी जाने वाली कार है Nissan Magnite, कम कीमत में मिलते हैं सेफ्टी फीचर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/11171418/Nissan-Magnite.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite ने अपनी किफायती कीमत के मामले में सबको चौंका दिया था और अब एक बार फिर इस गाड़ी ने सभी को चौंका दिया है. हाल ही में Asean NCAP Crash Test में Magnite को चार स्टार मिले हैं, और ये रेटिंग सेफ्टी के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती है. ऐसे में जो लोग इस गाड़ी को खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए ये काफी बड़ी बात है.
डिजाइन और स्पेस नई Magnite का डिजाइन बोल्ड है. इसका फ्रंट, साइड और बैक प्रोफाइल काफी बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है. यह कहीं से भी आपको छोटी एसयूवी नहीं लगती. इसके फ्रंट ग्रिल, टेल लाइट्स और अलॉय वील्स का डिजाइन भी काफी कूल लगता है.कंपनी ने इसके इंटीरियर के डिजाइन को काफी सिंपल रखा है. इसकी प्लास्टिक की क्वॉलिटी और फिट फिनिश ठीक है. वहीं इसमें स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है, फ्रंट और रियर दोनों सीटों पर अच्छा हेड और लेगरूम मिलता है. इसके अलावा इसमें काफी अच्छे फीचर्स भी दिए गये हैं. इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया है जोकि वायरलेस ऐपल कार प्ले-एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल,360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, एयर प्यूरिफायर, वायरलेस मोबाइल चार्जर और जेबीएल के स्पीकर्स जैसे फीचर्स भी हैं. इंजन और परफॉरमेंस- Nissan Magnite में 1.0 लीटर का ही पेट्रोल इंजन दिया है जोकि दो ट्रिम में मिलेगा. एक नजर इंजन डिटेल्स पर इंजन: 1.0L पेट्रोल पावर: 72 PS टॉर्क: 96 NM गियर्स: 5 स्पीड मैन्युअल माइलेज: 18.75 kmpl इंजन: 1.0L टर्बो पेट्रोल पावर: 100 PS टॉर्क: 152/160 NM गियर्स: CVT माइलेज: 17.7/20 kmpl इसका 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन पावर के मामले में निराश होने का मौका नहीं देता. हाइवे पर ओवरटेकिंग करते समय भी पावर भरपूर मिलती है. ऑटोमैटिक (CVT) गियरबॉक्स के साथ इसका कॉम्बिनेशन काफी शानदार रहता है, इसकी हैंडलिंग और राइड क्वालिटी भी निराश नहीं होने देती. लेकिन इसके सस्पेंशन हार्ड जरूर हैं लेकी खराब रास्तों पर आसानी से भी निकलने में मदद करते हैं. कैबिन में आवाज जरूर आती है लेकिन यह आपको ज्यादा परेशान नहीं करती. लेकिन अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप इसके नार्मल पेट्रोल इंजन की तरफ जा सकते हैं, जिसकी परफॉरमेंस भी अच्छी है. ये है कार की कीमत Nissan Magnite में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 10 वेरिएंट दिए गए हैं. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये है. कीमत के हिसाब से नई Magnite काफी इम्प्रेस करती है. इन कारों से है टक्कर नई Nissan Magnite का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, टाटा नेक्सॉन फोर्ड इको स्पोर्ट और महिंद्रा XUV300 जैसी गाड़ियां से होगा. अगर आप एक ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं जिसमें बढ़िया लुक्स,फीचर्स, स्पेस और परफॉरमेंस हो और आप अपने बजट को ज्यादा स्ट्रेच नहीं करना चाहते तो यह गाड़ी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. फिलहाल कीमत के मामले में यह वैल्यू फॉर मनी भी है.ये भी पढ़ें
Citroen C5 Aircross की आज से शुरू होगी बुकिंग, जानें कितनी होगी कार की कीमत
इन ट्रिक्स को अपनाकर बढ़ा सकते हैं अपनी कार का माइलेज
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)