Nissan Magnite Kuro Edition launched: निसान ने भारतीय बाजार में मैग्नाइट एसयूवी का नया कुरो एडिशन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.27 लाख रुपये से शुरू होती है. मैग्नाइट के हाई-स्पेक XV ट्रिम के आधार पर, नया कुरो एडिशन 3 वेरिएंट्स - पेट्रोल MT, टर्बो-पेट्रोल MT और टर्बो-पेट्रोल CVT में उपलब्ध है. 


मैग्नाइट कुरो एडिशन


निसान मैग्नाइट के कुरो एडिशन को काले रंग में तैयार किया गया है. इसके ग्रिल और ग्रिल के चारों ओर, स्किड प्लेट, छत की रेलिंग, दरवाज़े के हैंडल, मिश्र धातु के पहिये और खिड़की के चारों ओर ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट की पेशकश की गई है. साथ ही इसके हेडलैम्प्स के इंटीरियर एक्सेंट को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. इसके बाहरी हिस्से में नॉन-ब्लैक एलिमेंट्स में निसान मैग्नाइट में कुरो बैज के साथ लाल ब्रेक कैलिपर दिए गए हैं.


फीचर्स


इसके केबिन को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट भी दिया गया है, जिसमें रूफ लाइनर, सन वाइज़र, डोर हैंडल और स्टीयरिंग व्हील भी ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ आते हैं. इसके एसी वेंट का चारों ओर का भाग काले रंग में तैयार किया गया है. फीचर्स की बात करें तो नए मैग्नाइट कुरो एडिशन में वायरलेस फोन चार्जर, रियर एयर-कॉन वेंट, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 360 डिग्री कैमरा, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है.


पावरट्रेन


निसान मैग्नाइट का नया कुरो एडिशन दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है. जो क्रमशः 72bhp पॉवर और 96Nm टॉर्क और टर्बो यूनिट 100bhp पॉवर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी यूनिट का भी विकल्प मिलता है. इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी कारों से होता है.


यह भी पढ़ें :- खरीदना चाहते एक लो मेंटेनेंस कार, तो बाजार में मौजूद हैं ये सबसे बेहतरीन विकल्प


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI