T20 International World Cup 2022 Official Car: साल 2022 का आईसीसी टी-20 विश्व क्रिकेट कप इस महीने 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए ऑफिशियल कार के रूप में निसान मोटर्स (Nissan Motors) की मैग्नाइट (Magnite) SUV का चयन किया गया है. यह लगातार 7 वां साल है जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने निसान के साथ करार किया है. क्रिकेट के साथ साथ कंपनी अन्य कई बड़े खेलों के साथ भी जुड़ी हुई है. यह कार भारत में निसान की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जिसकी एक लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल हो चुकी है.  


कैसा है इस कार का लुक?


निसान मैग्नाइट में LED फॉग लैंप, एक स्किड प्लेट, मस्कुलर बोनट, लाल रंग का बेल्टलाइन गार्निश, 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, लाल रंग की हाइलाइट के साथ क्रोम से घिरी बड़ी ग्रिल, पीछे की तरफ रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, ORVMs, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, ब्लैक-आउट पिलर, किनारों पर रूफ रेल्स, L-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स देखने को मिलते हैं. 


मिलता है दो इंजन का विकल्प 


निसान मैग्नाइट में एक 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो क्रमशः 72 PS की मैक्सिमम पावर और 96Nm का टॉर्क तथा 100 PS की पावर और 160 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करते हैं. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.  


मिलते हैं ढेर सारे फीचर्स


मैग्नाइट में बड़ा 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ABS और EBD, स्टार्ट/स्टॉप तकनीक, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, की-लेस एंट्री, रियर AC वेंट, कई एयरबैग, एम्बिएंट लाइटिंग और  नए डिजाइन का डैशबोर्ड जैसे ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं. 


कितनी है कीमत?


निसान मैग्नाइट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.97 लाख रुपये है जो इसके टॉप मॉडल के लिए 10.79 लाख रुपये तक जाती है. यह कार भारतीय बाजार में सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन और किआ सोनेट से मुकाबला करती है.


यह भी पढ़ें :-


Best 7 Seater Cars: इन 7 सीटर कारों ने किया बाजार पर कब्जा, हुईं इतनी ज्यादा सेल


Car Buying Tips: नई गाड़ी खरीदने से पहले करें ये काम, वर्ना बाद में हो जाएगी परेशानी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI