Nissan Magnite के दाम एक बार फिर बढ़े, इन कारों से है मुकाबला
Nissan Magnite के लॉन्च के बाद ये दूसरा मौका है जब इस कार के दाम बढ़ाए गए हैं. इससे पहले जनवरी में कंपनी ने इसकी कीमत में इजाफा किया था.
![Nissan Magnite के दाम एक बार फिर बढ़े, इन कारों से है मुकाबला Nissan Magnite prices rise once again, know what is the new price Nissan Magnite के दाम एक बार फिर बढ़े, इन कारों से है मुकाबला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/20232153/Nissan-Magnite.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nissan की नई एसयूवी Magnite को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है. लोग इसे जमकर खरीद रहे हैं. कंपनी ने इस लेटेस्ट फीचर्स और दमदार इंजन से लैस कार को 5.49 लाख रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा था. वहीं अब कंपनी ने तीन महीने दूसरी बार इस कार की कीमत में इजाफा किया है. आइए जानते हैं अब निसान मैग्नाइट की क्या कीमत हो गई है.
इतने बढ़े दाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी केवल टर्बो इंजन वेरिएंट के दाम ही बढ़ाए गए हैं. वहीं कार के एंट्री लेवल वेरिएंट की प्राइस अभी भी 5.49 लाख रुपये ही है. इसके XL टर्बो मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत में 30000 रुपये का इजाफा किया गया है. जहां पहले इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये थी जो अब बढ़कर 7.29 लाख रुपये हो गई है. इसके अलावा निसान ने मैग्नाइट के XV टर्बो मैनुअल वेरिएंट के दाम भी करीब 16000 रुपये तक बढ़ाए हैं. कीमत बढ़ने के बाद इस मॉडल की कीमत 7.82 लाख रुपये से बढ़कर 7.98 लाख रुपये हो गई है.
इनकी भी बढ़ी कीमत कंपनी ने XL CVT टर्बो वेरिएंट की प्राइस भी 30000 रुपये तक का इजाफा किया है. ये कार आपको 7.89 लाख रुपये के बजाय अब 8.19 लाख रुपये में मिलेगी. वहीं निसान ने XV प्रीमियम वेरिएंट के दाम 13000 रुपये तक बढ़ाए हैं. ये मॉडल आपोक 8.72 लाख रुपये की जगह 8.85 लाख रुपये में मिलेगा. यही नहीं XV पेट्रोल CVT वेरिएंट की कीमत भी 29000 रुपये तक बढ़ी है. जहां पहले ये मॉडल 8.59 लाख रुपये मिलता था वहीं अब ये 8.88 लाख रुपये में मिलेगा.
डिजाइन और स्पेस नई Magnite का डिजाइन बोल्ड है. इसका फ्रंट, साइड और बैक प्रोफाइल काफी बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है. यह कहीं से भी आपको छोटी एसयूवी नहीं लगती. इसके फ्रंट ग्रिल, टेल लाइट्स और अलॉय वील्स का डिजाइन भी काफी कूल लगता है.कंपनी ने इसके इंटीरियर के डिजाइन को काफी सिंपल रखा है. इसकी प्लास्टिक की क्वॉलिटी और फिट फिनिश ठीक है. वहीं इसमें स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है, फ्रंट और रियर दोनों सीटों पर अच्छा हेड और लेगरूम मिलता है. इसके अलावा इसमें काफी अच्छे फीचर्स भी दिए गये हैं. इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया है जोकि वायरलेस ऐपल कार प्ले-एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल,360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, एयर प्यूरिफायर, वायरलेस मोबाइल चार्जर और जेबीएल के स्पीकर्स जैसे फीचर्स भी हैं.
इन कारों से है टक्कर नई Nissan Magnite का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, टाटा नेक्सॉन फोर्ड इको स्पोर्ट और महिंद्रा XUV300 जैसी गाड़ियां से होगा. अगर आप एक ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं जिसमें बढ़िया लुक्स,फीचर्स, स्पेस और परफॉरमेंस हो और आप अपने बजट को ज्यादा स्ट्रेच नहीं करना चाहते तो यह गाड़ी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें
भारत में इसी महीने लॉन्च होने वाली है AUDI की S5 sportback कार, जानिए क्या हैं इस कार के खास फीचर्स ऑटोमैटिक कार खरीदने का है प्लान, तो कम कीमत और दमदार माइलेज में ये है ऑप्शनट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)