निसान की सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी कार मैग्नाइट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कंपनी को निसान मैग्नाइट ने सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाया है. बात करें फरवरी महीने में सेल की तो मैग्नाइट की कुल 4224 यूनिट्स की सेल हुई हैं. निसान ने जब से इस कार को लॉन्च किया है अब तक 6582 यूनिट्स की सेल की है. यानि इतनी कार लोगों के पास पहुंच गई हैं. वहीं मैग्नाइट की 40,000 और बुकिंग्स मिली है. निसान मैग्नाइट सबसे सस्ती सब- कॉम्पैक्ट SUV कार में से एक है. यही वजह है कि मैग्नाइट भारतीय बाजार में दमदार प्रदर्शन कर रही है. इस कार की कीमत 5.48 लाख रुपए से लेकर 9.59 लाख रुपए तक है.


निसान मैग्नाइट के फीचर्स- बात करें निसान मैग्नाइट के फीचर्स की तो इसमें 20 ग्रेड लाइनअप और 36 कॉम्बिनेशन दिया गया है. इसमें 1.0 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो पेट्रोन इंजन दिया गया है. इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल और एक एक्सट्रोनिक सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल के साथ 16 इंच के ड्यूल-टोन एलॉय व्हील जैसे फीचर्स मिलेंगे. कार में रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी की भी सुविधा है. साथ ही कार में लेटेस्ट वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, हाई-एंड जेबीएल स्पीकर्स, एम्बिएंट लाइटिंग, पोखर लैंप और एलईडी स्कफ प्लेट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल लॉन्च कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.


बात करें निसान मैग्नाइट के मुकाबले की तो मार्केट में किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टोयोटा अर्बन क्रूजर, महिंद्रा XUV300, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन से इसकी टक्कर है. जिसमें किया की कारों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.


किआ सोनेट के फीचर्स- किआ सोनेट में आपको दो पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर और 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई का ऑप्शन मिलेगा. डीजल इंजन में 1.5 L CRDi WGT और 1.5 L CRDi VGT का ऑप्शन दिया गया है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है. बात करें इसके एक्सटीरियर की तो सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, हर्टबीट टेल लैंप्स, हैलोजन हैडलैंप्स और रियर स्किल प्लेट्स, 16 इंच क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स इस कार में शामिल किए गए हैं. वहीं इंटीरियर में टॉप वैरिएंट में एचडी टचस्क्रीन हाइटेक इन्फोटेनमेंट सिस्टम, बोस 7 स्पीकर सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस कार की कीमत 6.71 लाख से शुरू होती है


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI