दिग्गज ऑटो कंपनी Nissan की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट भारत में धूम मचाने के बाद अब विदेशों में धमाल मचा रही है. पिछले साल भारत में लॉन्च की गई थी. इस कार को भारत में बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला. कार का वेटिंग पीरियड हमेशा ज्यादा रहता है. अब ये एसयूवी कई देशों में एक्सपोर्ट की जा रही है. आइए जानते हैं इस कार की बिक्री किन-किन देशों में शुरू की गई है.
इन देशों में मचा रही धूम
खबरों के मुताबिक निसान की कॉम्पैक्ट एसयूवी को इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और नेपाल में एक्सपोर्ट शुरू कर दिया गया है. कंपनी ने 1,220 यूनिट्स को एक्सपोर्ट्स के लिए रखा गया है. बता दें कि निसान मैग्नाइट को Make In India - Make For The World के आधार पर मैन्युफैक्चर किया गया था. निसान की इस कार को इस साल फरवरी में नेपाल में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के एक महीने में इस कार की 2,292 बुकिंग हो गई. साथ ही 1,580 यूनिट्स की सेल भी हो गई.
डिजाइन और कीमत
Magnite का डिजाइन बोल्ड है. इसका फ्रंट, साइड और बैक प्रोफाइल काफी बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है. यह कहीं से भी आपको छोटी एसयूवी नहीं लगती. इसके फ्रंट ग्रिल, टेल लाइट्स और अलॉय वील्स का डिजाइन भी काफी कूल लगता है.कंपनी ने इसके इंटीरियर के डिजाइन को काफी सिंपल रखा है. इसकी प्लास्टिक की क्वॉलिटी और फिट फिनिश ठीक है. कार के एंट्री लेवल वेरिएंट की प्राइस 5.49 लाख रुपये है.
इन कारों से है मुकाबला
नई Nissan Magnite का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, टाटा नेक्सॉन फोर्ड इको स्पोर्ट और महिंद्रा XUV300 जैसी गाड़ियां से है. अगर आप एक ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं जिसमें बढ़िया लुक्स,फीचर्स, स्पेस और परफॉरमेंस हो और आप अपने बजट को ज्यादा स्ट्रेच नहीं करना चाहते तो यह गाड़ी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Car Launch: Hyundai Creta का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च, बेहतर इंटीरियर के साथ मिलेगा शानदार लुक
Car Tips: सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले इन जरूरी बातों को जान लें, वरना पछताएंगे
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI