Nissan Magnite: इन शानदार खूबियों से लैस है निसान मैग्नाइट का गेज़ा एडिशन, टाटा पंच से होता है मुकाबला
Nissan Magnite Rival: इस कार का टाटा की पंच एसयूवी से होगा, जो सेगमेंट लीडर है. इसमें एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 85 bhp पॉवर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
![Nissan Magnite: इन शानदार खूबियों से लैस है निसान मैग्नाइट का गेज़ा एडिशन, टाटा पंच से होता है मुकाबला Nissan Magnite the price and feature details about Geza edition of Nissan Magnite Nissan Magnite: इन शानदार खूबियों से लैस है निसान मैग्नाइट का गेज़ा एडिशन, टाटा पंच से होता है मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/a56366790faf09dfb38a07cf6c8349e61685109275240456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nissan Magnite Geza Edition: निसान मोटर्स ने हाल ही में 7.39 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर अपनी मैग्नाइट एसयूवी के गेजा एडिशन को लॉन्च किया है. इस स्पेशल एडिशन की कीमत इसके एक्सएल वेरिएंट की तुलना में 35,000 रुपये अतिरिक्त है. इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. कॉम्पैक्ट एसयूवी का यह नया एडिशन सैंडस्टोन ब्राउन, ब्लेड सिल्वर, ओनेक्स ब्लैक, फ्लेयर गार्नेट रेड और स्ट्रॉम व्हाइट जैसे 5 कलर ऑप्शंस में मौजूद है. इसमें कुछ कॉस्मेटिक और फीचर्स अपडेट दिए गए हैं.
क्या हुआ है बदलाव
इस अपडेट में एक 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. साथ ही इसे जेबीएल साउंड सिस्टम से लैस किया गया है. इस एडिशन में ऐप-बेस्ड कंट्रोल्स के साथ एंबियंट लाइटिंग, ट्रैजेक्टरी गाइडलाइंस के साथ रियर पार्किंग कैमरा और बेज कलर अपहोल्स्ट्री दी गई है, साथ ही इसमें शार्क फिन एंटीना भी दिया गया है.
निसान मैग्नाइट गेज़ा एडिशन के फीचर्स
निसान मैग्नाइट गेज़ा एडिशन में फीचर्स के तौर पर शार्क फिन एंटीना, ट्रैजेक्टरी गाइडलाइंस के साथ रियर पार्किंग कैमरा, जेबीएल साउंड सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बेज रंग का इंटीरियर और ऐप बेस्ड लाइटिंग कंट्रोल दिए गए हैं.
इंजन
निसान मैग्नाइट गेज़ा एडिशन में 1.0L, 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है, 71bhp की पॉवर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 100bhp पॉवर वाले 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है जो 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है.
जल्द आएगी नई एसयूवी
निसान इंडिया की 2023 की दूसरी छमाही में नई निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी लाएगी, जिसे रेनॉल्ट-निसान के सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसे दो हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जा सकता है. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी मिलेंगे.
टाटा पंच से होगा मुकाबला
इस कार का टाटा की पंच एसयूवी से होगा, जो सेगमेंट लीडर है. इसमें एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 85 bhp पॉवर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
यह भी पढ़ें :- देखिए मारुति जिम्नी 5-डोर ऑटोमेटिक का इंडिया रिव्यू, ऑफ रोडिंग के लिए है दमदार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)