Nissan Kicks Discontinued: भारत में एसयूवी सेगमेंट में लगातार नए और सस्ते मॉडल्स की एंट्री हो रही है, जिस कारण कार निर्माता कंपनियों के बीच कंपटीशन बहुत अधिक बढ़ गया है. इस समय एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. लेकिन इसी दौरान जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर्स को अपनी एक एसयूवी को कम बिक्री के कारण अपने लाइनअप से हटाना पड़ा. हम बात कर रहे हैं निसान किक्स की, जिसे कंपनी ने 2019 में लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है. कंपनी भारत में इसे अपने लाइनअप से हटा चुकी है, पिछले कुछ महीनों से इसकी बिक्री बहुत कम हो गई थी. अब कंपनी भारत में केवल मैग्नाइट एसयूवी के साथ मौजूद है.
क्यों हुई बंद?
इस कार की पिछले साल दिसंबर के बाद एक भी यूनिट की बिक्री नहीं हुई थी. लेकिन इसे बंद करने का मुख्य कारण BS6 फेज 2, यानी वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन (RDE) मानदंड है, जिसे यह कार पूरा नहीं करती थी. कंपनी के अनुसार यह कार अपनी लाइफ साइकिल को पूरी कर चुकी थी. हालांकि कंपनी इसके मौजूदा मालिकों के लिए इस कार के पुर्जे उपलब्ध कराती रहेगी.
पावरट्रेन
शुरूआत में इस कार में दो इंजन विकल्प मिलते थे, जिसमें 106PS/142Nm आऊटपुट वाला एक 1.5-लीटर पेट्रोल और 110PS/240Nm आउटपुट वाला एक 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल था. जिसमें क्रमशः 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता था. था. 2020 में कंपनी ने इसके पेट्रोल इंजन को अपडेट किया लेकिन डीजल को लाइनअप से हटा लिया गया. जैसी जिसके स्थान पर नया 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को पेश किया गया था.
नहीं हुई ज्यादा पॉपुलर
यह भले ही बहुत शानदार एसयूवी थी, लेकिन यह अधिक पॉपुलर नहीं हो पाई. इसके मुकाबले हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस समेत अन्य कारों की खूब बिक्री होती थी. इस कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपये से 14.90 लाख रुपये के बीच थी. कंपनी जल्द ही भारत में X-Trail और Juke जैसी कारों को लाने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें :- फॉक्सवैगन तुआरेग फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, इन खूबियों से है लैस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI