Nissan Motors: भारत में 4 नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है निसान, देखिए पूरी लिस्ट
Nissan X-Trail Rival: निसान एक्स ट्रेल का भारतीय बाजार में जीप कंपास और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से मुकाबला होगा. कंपास देश में एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन साथ आती है.
Nissan New SUVs: निसान इंडिया साल 2023 और 2024 के लिए अपने बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. जिसके तहत कंपनी, एक्स-ट्रेल, नई डस्टर-बेस्ड 5 और 7-सीटर एसयूवी और न्यू जेनरेशन किक्स सहित कई नए मॉडल्स के साथ देश में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाना चाहती है. कंपनी एक्स ट्रेल, ज्यूक और काशकाई को भारतीय मीडिया के सामने प्रदर्शित कर चुकी है. चलिए देखते हैं कैसी हैं ये कारें.
निसान एक्स-ट्रेल
निसान एक्स-ट्रेल को 2023 के मध्य तक पेश किया जा सकता है. इसमें 5 और 7-सीट के दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन मिलने की संभावना है. साथ ही इसमें दो पावरट्रेन का भी विकल्प मिलेगा, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5L टर्बो पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा. इस प्रीमियम एग्जीक्यूटिव SUV को निसान - रेनॉल्ट CMF-C प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. इस एसयूवी की लंबाई 4680mm, चौड़ाई 2065mm और ऊंचाई 1725mm है. इसमें फीचर्स के तौर पर el 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.8 इंच का एचयूडी, एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ट्राई-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे.
नई निसान किक्स
न्यू जेनरेशन निसान किक्स को हाल ही में विदेशों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. इसे ग्लोबल मार्केट में इसे 2023 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है. इसे मौजूदा एम आर्किटेक्चर के बजाय एडवांस और मॉड्यूलर सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा. स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि 2024 निसान किक्स का स्टांस लंबा और ज्यादा सीधा होगा. इसके अपफ्रंट में एक नया डिवाइडेड ग्रिल, एक्स-ट्रेल-वाला स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, वर्टिकल प्लेस्ड टेललैंप्स, स्टीप रेक्ड रियर विंडस्क्रीन और फ्लैटर टेलगेट देखने को मिलेंगे. नई किक्स में निसान की ई-पॉवर हाइब्रिड पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, एक बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाएगा.
डस्टर बेस्ड 5/7-सीटर एसयूवी
निसान अपने एसयूवी लाइनअप में न्यू जेनरेशन रेनॉल्ट डस्टर पर बेस्ड दो मॉडल्स को शामिल करेगी. इस एसयूवी में दो सीटिंग लेआउट, 5 और 7-सीटर का विकल्प मिलेगा. ये कार मॉडल मॉड्यूलर सीएमएफ-बी आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी. इसमें नई डस्टर के समान कई डिटेल्स देखने को मिलेंगे. जिसे माइल्ड ओर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की संभावना है. हालांकि इसे अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ डिजाइन एलिमेंट्स के साथ पेश किया जा सकता है.
किससे होगा मुकाबला
निसान एक्स ट्रेल का भारतीय बाजार में जीप कंपास और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से मुकाबला होगा. कंपास देश में एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन साथ आती है.