Nissan Motors Car Recall: निसान मोटर्स ने अपनी 809,000 से ज्यादा स्मॉल एसयूवी कारों को रिकॉल किया है. इस रिकॉल का कारण कुछ दिक्कतों की वजह से चलती गाड़ी में इग्निशन का बंद होना है. इस रिकॉल में 2014 से 2020 के बीच बने कुछ डिफेक्टिव मॉडल के साथ 2017 से 2022 तक बने डिफेक्टिव मॉडल शामिल हैं. कंपनी ने गाड़ियों को रिकॉल अमेरिका और कनाडा में किया है.


चाबियों में आई है गड़बड़ी


निसान के अनुसार इन एसयूवी कारों में जैकनाइफ फोल्डिंग की हैं जो पूरी तरह से खुली नहीं रह सकती हैं. ऐस में यदि चाभी को थोड़ा मोड़कर चलाया जाता है, तो ड्राइवर के फ़ोब को छूने की आशंका रहती है, जिससे अनजाने में गाड़ी का इंजन बंद हो जाता है. इस कारण इंजन में पॉवर की कमी और गाड़ी के पॉवर ब्रेक को नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही दुर्घटना होने पर एयर बैग भी नहीं फूलते हैं. हालांकि कंपनी का कहना है कि उसे अभी तक इस समस्या के कारण किसी भी दुर्घटना या किसी यात्री को चोट पहुंचने की जानकारी नहीं मिली है.


नहीं निकला है कोई समाधान


निसान अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाल पाई है. कंपनी, वाहन मालिकों के लिए मार्च में एक अंतरिम पत्र जारी करके उन्हें सूचित करेगी, कि वे चाभी के छल्ले के साथ उसमें अन्य कुछ भी न जोड़ें. इसके बाद उन्हें कंपनी की ओर से सूचना दी जाएगी, जिसमें उन्हें अपनी एसयूवी को ठीक कराने के लिए डीलरशिप पर ले जाने के लिए कहा जाएगा. कंपनी का कहना है कि जिन गाड़ियों को चाभी पूरी तरह से नहीं खुल रही है, उनके मालिकों को तुरंत अपने डीलरों से संपर्क करना चाहिए.


फरवरी में भी रिकॉल हुई ये गाड़ियां


आपको बता दें कि उत्तरी अमेरिका में निसान ने फरवरी में भी सीट बेल्ट और स्टीयरिंग व्हील में आई दिक्कत की वजह से अपने 463,000 से अधिक वाहनों को रिकॉल किया था. तब सीट बेल्ट और स्टीयरिंग व्हील में आई दिक्कतों के कारण इन्हें चलाना सुरक्षित नहीं समझा गया. इन कारों में 2008 से 2011 के बिक बने कुछ छोटे फ्रंटियर पिकअप, बड़े टाइटन पिकअप और अरमाडा एसयूवी जैसे मॉडल्स शामिल हैं.


यह भी पढ़ें :- भारत में लॉन्च हुई होंडा सिटी फेसलिफ्ट, ADAS टेक्नोलॉजी से है लैस, कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI