Discount Nissan Magnite: अगर आप कम कीमत में एक शानदार एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो निसान मोटर्स आपके लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत आप देश की सबसे सस्ती SUV की खरीद पर 62000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. जिसमें लॉयल्टी बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और एक्सेसरीज जैसे कई ऑफर्स शामिल हैं. इसके अतिरिक्त ऑनलाइन बुकिंग पर भी कुछ अन्य डिस्काउंट शामिल हैं. फिलहाल इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 599,900 रुपए है.  


कितनी मिल रही है छूट 


इस महीने निसान मोटर्स अपनी मैग्नाइट एसयूवी पर 10,000 रुपये की एक्सेसरीज, 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है. जबकि इसके ऑनलाइन बुकिंग पर 2000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिलता है. इस कार को फाइनेंस कराने पर केवल 6.99% के ब्याज दर पर लोन मिलता है. हालांकि यह ऑफर केवल इस महीने के अंत तक ही है. 


कैसा है इंजन


निसान मैग्नाइट में एक 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 100hp की पावर और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें एक 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जिसमें 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क मिलता है. इनके साथ 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.


फीचर्स


इस कार में फीचर्स के तौर पर एंबियंट मूड लाइटिंग, रियर पार्किंग सेंसर, एयर प्यूरिफायर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, 7-इंच TFT स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, ABS, EBD, HSA, HBA डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, अराउंट व्यू मॉनिटर समेत अन्य कई फीचर्स मिलते हैं.  


मैग्नाइट गेजा एडिशन 


निसान ने हाल ही में अपनी मैग्नाइट एसयूवी के गीजा एडिशन को भी लॉन्च किया है, जो कर 7.39 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. इसमें 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. 


किससे होता है मुकाबला


भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट का मुकाबला टाटा पंच, मारुति फ्रोंक्स, हुंडई वेन्यू जैसी कारों से होता है. टाटा पंच में एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होंगी दो नई एसयूवी कारें, इन खूबियों से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI