ओटो इंडस्ट्री में अपने लोकप्रियता खो चुकी कंपनी निसान अब धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. लंबे इंतजार के बाद निसान ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट के प्रोडक्शन वर्जन को पेश किया. कंपनी को मैग्नाइट से काफी उम्मीद हैं. अभी कार इसकी लॉन्चिंग और कीमत के बारे में नहीं बताया, लेकिन कार के लुक और फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है. खबरों की मानें तो साल 2021 में ये कार सड़कों पर दौड़ती नज़र आएगी. निसान मैग्नाइट में आपको कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे. आपको बता दें मैग्नाइट रेनो-निसान के CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो 7-सीटर ट्राइबर में भी देखने को मिला था. मार्केट में इसका सीधा मुकाबला वेन्यू और किआ सोनेट से होगा. आइये जानते हैं क्या खास होगा मैग्नाइट में.


निसान मैग्नाइट का इंजन और गियरबॉक्स


निसान ने आधिकारिक तौर पर पावरट्रेन की डिटेल्स के बारे में नहीं बताया लेकिन इसमें आपको दो इंजन मिलेंगे. पहला इंजन 72 हॉर्स पावर का 1.0-लीटर इंजन होगा जबकि दूसरा तीन-सिलेंडर नैचुरली एक्सपीरेटेड पेट्रोल इंजन होगा जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया जाएगा. इसके अलावा नया 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी होगा, जो मैग्नाइट से भारत में अपनी शुरुआत करेगा. ये स्टैंडर्ड रूप में एक मैनुअल गियरबॉक्स में आएगा. टॉप-वैरिएंट सेगमेंट-फर्स्ट सीवीटी ऑटो गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा. आपको बता दें मैग्नाइट लाइनअप में कोई डीजल वैरिएंट नहीं होगा.


निसान मैग्नाइट का इंटीरियर और फीचर्स


निसान मैग्नाइट के क्रोम डोर हैंडल्स लगे है. केबिन में डैशबोर्ड को काफी फ्रेश लुक दिया गया है. इसमें 10 लीटर का ग्लॉव बॉक्स, एयर कोन वेंट्स दिए गए हैं. कार में सबसे खास है केबिन के अंदर मिलने वाली स्क्रीन. स्क्रीन के नीचे टेंपरेचर, एसी और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए नॉब दी गई है, जो काफी प्रीमियम है. इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 8.0 इंच की टचस्क्रीन है. स्क्रीन में सेगमेंट-फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा दिया गया है. इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर दी गई 7.0 इंच की टीएफटी यूनिट है. इतना बड़ा टीएफटी कंसोल सेगमेंट की किसी कार में नहीं है. इसके अलावा मैग्नाइट में एयर प्यूरीफायर, पोडल लैंप, एम्बिएंट मूड लाइटिंग और छह स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम भी मिलेगा. फिलहाल डायमेंशन की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन अदाजा लगाया जा रहा है कि कार की लंबाई 4000 एमएम से कम होगी. सभी वर्जन में 16 इंच के व्हील्स मिलेंगे. कंपनी ने पतले बाई-प्रोजेक्टर हैंडलैंप, एल-शेप डीआरएल और एलईडी फॉग लैंप से फ्रंट लुक को काफी एग्रेसिव बनाया है. सेफ्टी के लिए टॉप वर्जन में व्हीकल डायनेमिक्स कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स होंगे. इसके अलावा EBD के साथ ABS, डुअल एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस कार की कीमत 5.3 लाख से 7.5 लाख रुपए तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. माना जा रहा है कि 2020 के अंत तक इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी और 2021 की शुरआत में कार मिल जाएगी.


मार्केट में इनसे होगा कॉम्पटीशन


निसान मैग्नाइट अच्छा प्रदर्शन करे इसके लिए कंपनी काफी प्रयास कर रही है लेकिन मार्केट में शानदार फीचर्स से लैस कई सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी पहले से मौजूद हैं. किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा और टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसी कार निसान मैग्नाइट को कड़ा कॉम्पटीशन देने के लिए तैयार हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI