Car Care: अगर आपके पास भी निसान कार है, तो इस ऑफर का फायदा उठा लीजिये!
Nissan Cars: कंपनी की तरफ से अपने ग्राहकों को की दी जा रही फ्री एसी कैंप की सुविधा ग्राहकों को गर्मियों में बेहतर अनुभव देगी और यही कंपनी का मकसद है. ताकि ग्राहक का भरोसा कंपनी के प्रति मजबूत हो सके.
Nissan Check Up Camp: निसान मोटर इंडिया अपने ग्राहकों को ग्रर्मी में सहूलियत देने के लिए फ्री एसी चेक-अप कैंप की सुविधा दे रही है. जिसकी शुरुआत आज यानि 15 अप्रैल से लेकर 15 जून 2023 तक चलेगी. इस बीच निसान और डैटसन गाड़ियों के मालिक निसान कनेक्ट ऐप या निसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.
पूरे देश में लगेंगे कैंप
इस कैंप का आयोजन कर निसान अपने ग्राहकों को निसान की कार खरीदने पर बेहतर अनुभव करना चाहती है, ताकि ग्राहकों के मन में कंपनी के लिए विश्वास को और बढ़ाया जा सके. कंपनी की तरफ से लगाए जा रहे कैंप पूरे देश में मौजूद 122 सर्विस सेंटर्स के क्षेत्र में लगाए जायेंगे. जहां निसान और डैटसन दोनों गाड़ियों की सर्विस की सुविधा दी जाती है.
चेकअप के साथ डिस्काउंट भी
कैंप में चेकअप के लिए आने वाली गाड़ियों को प्रोफेशनल्स टीम द्वारा एसी चेकअप किया जायेगा. इसके अलावा 20 पॉइंट्स चेकअप की सुविधा भी दी जाएगी. जिसमें इंटीरियर और एक्सटेरियर दोनों सुविधा शामिल हैं. साथ ही फ्री टॉप वॉश भी दिया जायेगा. वहीं कंपनी डिस्काउंट के तौर पर लेबर पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट और वैल्यू एडिड सर्विस पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट देगी.
गाड़ी बेचने पर पैकेज भी ट्रांसफर
निसान इन कैंप में ग्राहकों के लिए अन्य कंपनियों के मुकाबले किफायती कीमत पर पैकेज की भी पेशकश करेगी. जिसमें ग्राहक को 20 प्रतिशत तक की बचत हो सकती है. ये पैकेज देश में लगने वाले सभी कैंप पर दी जाएगी. इसके अलावा अगर कोई ग्राहक पैकेज लेने के बाद गाड़ी बेच देता है, तो गाड़ी के साथ पैकेज भी ट्रांसफर कर सकेगा.
गर्मियों में होगा
कंपनी की तरफ से अपने ग्राहकों को की दी जा रही फ्री एसी कैंप की सुविधा ग्राहकों को गर्मियों में बेहतर अनुभव देगी और यही कंपनी का मकसद है. ताकि ग्राहक का भरोसा कंपनी के प्रति मजबूत हो सके.
यह भी पढ़ें- Audio Seat Belt Remainder: भारत में चलने वाली इस कैब में आ गया ऐसा फीचर, 'जो दुनिया में कहीं और नहीं'