Nissan Qashqai Facelift Revealed: जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने कश्काई फेसलिफ्ट को ग्लोबल मार्केट में रिवील किया है. निसान का ये मॉडल इलेक्ट्रिक एरिया की तरह लाया गया है और कंपनी ने इस कार की क्षमता को बढ़ाया गया है. फेलसिफ्ट का डिजाइन जापानी समुराई से लिया गया है. निसान कश्काई फेसलिफ्ट के इंफोटेनफेंट सिस्टम में अपडेट के साथ इसे मार्केट में उतारा जा रहा है.
निसान कश्काई फेसलिफ्ट का डिजाइन
निसान कश्काई फेसलिफ्ट में हेडलाइट और डे-टाइम रनिंग लाइट्स को तीन अलग-अलग भागों में बांटा गया है. इस कार के ग्रिल एरिया को बड़ा किया गया है, जिसे ब्लैक और सेटिन-सिल्वर क्रोम के साथ पूरा किया गया है. कार के फ्रंट में लगी लाइट्स की तरह ही गाड़ी में पीछे भी LED लाइट्स को लगाया गया है. वहीं कार के बंपर को स्पोर्टी के साथ अपडेट किया गया है.
फेसलिफ्ट में हुए ये बड़े अपडेट
निसान ने कश्काई फेसलिफ्ट को कुछ बड़े अपडेट के साथ मार्केट में उतारा है. कार निर्माता कंपनी ने गाड़ी की क्षमता को बढ़ाने की कोशिश की है. गाड़ी के शीशों को थोड़ा मोटा किया गया है, इससे कार में तेज स्पीड के दौरान हवा का शोर कम जाएगा. कश्काई में सेफ्टी को लेकर भी बड़ा अपडेट किया गया है. अब निसान कनेक्ट एप से कार की लाइव ट्रैकिंग की जा सकती है, जिसे कार के चोरी होने पर निसान, इंश्योर्रस और अथॉरिटी के पास अलर्ट भेजा जा सकता है. इस कार में मिड-हाइब्रिड पेट्रोल में 140 hp और 150 hp पावर की चॉइस मिल रही है. वहीं ये कार ई-पावर फुल हाइब्रिड में 190 hp की पावर देगी.
भारत में होगी लॉन्च?
निसान कश्काई फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट किया जा चुका है. लेकिन, कंपनी ने अभी इसकी भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. वहीं जापान की ये कार निर्माता कंपनी मार्केट में दो नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है. ये पहली एसयूवी रेनॉ डस्टर का नया वर्जन हो सकती है. ये कार मिड-साइज एसयूवी हुंडई क्रेटा, टाटा कर्व और मारुति ग्रैंड विटारा को टक्कर दे सकती है. वहीं दूसरी कार इसके कुछ समय बाद मार्केट में आ सकती है निसान की ये दूसरी एसयूवी Bigster कॉन्सेप्ट पर बेस्ड हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Hero Mavrick 440 को डिलीवर करना हुआ शुरू, 15 अप्रैल को हुई थी लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI