Nissan New Car: निसान नई एक्स-ट्रेल (X-Trail) को भारत में लॉन्च करने वाली है. ये कार एक कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) होगी, जिसे इंपोर्ट करके लाया गया है. एक्स-ट्रेल को पहले भी भारत में डिस्प्ले किया जा चुका है. लेकिन तब भी ये देखना रह गया था कि ये कार भारत में हाइब्रिड आने वाली या नहीं. 


भारत में इस कार के जिस वर्जन को डिस्प्ले किया गया था, वो हाइब्रिड था. लेकिन हाइब्रिड टेक्नोलोजी से लैस कारों की कीमत ज्यादा होती है. इससे ये लगता है कि पहले निसान इस कार को पेट्रोल पावरट्रेन के साथ लॉन्च कर सकती है, जिससे इस बात का पता लगाया जा सके कि इस कार को किस तरह का रेस्पॉन्स मिल रहा है.


निसान की नई एक्स-ट्रेल का लुक


निसान एक्स-ट्रेल का लुक काफी शानदार है और ये एक फुल साइज एसयूवी है. निसान की ये कार दिखने में हुंडई टकसन (Hyundai Tucson), स्कोडा कोडियाक (Skoda Kodiaq) और जीप कंपास (Jeep Compass) को टक्कर दे सकती है.


कैसा होगा निसान की नई कार का पावरट्रेन?


निसान की एक्स-ट्रेल शुरुआत में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है. वहीं इस कार के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी लॉन्चिंग के वक्त ही जारी की जाएगी. एक्स-ट्रेल भारत आएगी, इसके बारे में पहले ही कंफर्मेशन आ चुका है.


कार में मिलेंगे शानदार फीचर्स


निसान की ये नई कार कई फीचर्स से लोडेड हो सकती है. इस कार में एक बड़ी टचस्क्रीन लगी मिल  सकती है. वहीं इस क्लास की एसयूवी में जिस तरह के प्रीमियम फीचर्स की उम्मीद की जा सकती है, वे सभी फीचर्स इस कार में मिल सकते हैं.


नई एक्स-ट्रेल में ट्विन 12.3-इंच की स्क्रीन्स और हेड-अप डिस्प्ले लगा मिल सकता है. वहीं भारत में लाई जा रही इस कार में पैनोरैमिक सनरूफ का फीचर भी दिया जा सकता है. हम इस कार के 5-सीटर वर्जन के आने के साथ 7-सीटर वर्जन के आने की उम्मीद भी कर सकते हैं.


भारत में आएंगे लिमिटेड मॉडल्स


नई एक्स-ट्रेल के इंपोर्टेड कार होने की वजह से इस गाड़ी के लिमिटेड मॉडल्स ही भारत आ सकते हैं. ये कार हैलो मॉडल की तरह भारत आ सकती है. इस कार का हाइब्रिड वर्जन ग्लोबल मार्केट में मौजूद है. लेकिन अगर इस हाइब्रिड मॉडल को भारत लाया जाता है, तो इसकी कीमत काफी ज्यादा हो सकती है.


नई एक्स-ट्रेल को अगले महीने भारत में डेब्यू कर सकती है और उसके कुछ समय बाद ही इस गाड़ी को लॉन्च किया जा सकता है. इस एसयूवी के बारे में बाकी जानकारी जल्द ही आ सकती है.


ये भी पढ़ें


Hyundai CNG Cars: हुंडई की सीएनजी कारों में अब रख पाएंगे ज्यादा सामान, कंपनी ला रही ये अपडेट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI