Nissan Upcoming Cars 2024: कार निर्माता कंपनी निसान इंडिया जल्द ही अपनी तीन गाड़ियां मार्केट में लॉन्च करने वाली हैं. इन गाड़ियों में आपको नया डिजाइन और एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए इन गाड़ियों को देश में उतारने जा रही है. हालही में कंपनी ने निसान एक्स-ट्रेल को देश में पेश किया था. इस कार को कंपनी अगस्त में लॉन्च करेगी.


निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail)


निसान इंडिया ने कुछ दिनों पहले ही इस कार को पेश किया था. वहीं निसान एक्स-ट्रेल को कंपनी अगस्त 2024 में देश में लॉन्च करेगी. इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर का तीन सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन प्रदान कराया है. ये इंजन 161 बीएचपी की मैक्स पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.




इसके अलावा कार में V-मोशन ग्रिल के साथ अलॉय व्हील और एक डुअल-पैन सनरूफ़ जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस प्रीमियम सेगमेंट में भारतीय मार्केट में हुंडई क्रेटा और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कारें उपलब्ध हैं जो आने वाली इस एसयूवी को टक्कर दे सकती हैं.


निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट (Nissan Magnite Facelift)


निसान की चर्चित कार मैग्नाइट का फेसलिफ्ट मॉडल भी कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है. माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को अक्टूबर 2024 यानी फेस्टिव सीजन में देश में उतार सकती है. इसके अलावा कयास लगाया जा रहा है कि इस आगामी कार में 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक 1.0 लीटर का नॉर्मली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. टर्बोचार्ज्ड इंजन 100 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 160 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा.




वहीं इसमें एक 5 स्पीड मैनुअल या 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है. यह एक सस्ती कार हो सकती है. इस सेगमेंट में बाजार में रेनो क्विड, मारुति सुजुकी वैगनआर और टाटा टियागो जैसी गाड़ियां मौजूद हैं जो इसे टक्कर देने में सक्षम होंगी.


निसान कॉम्पैक्ट एसयूवी


निसान इंडिया एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार लॉन्च करने वाली है. इस कार पर कंपनी काफी समय से कार्य कर रही है. वहीं माना जा रहा है कि लॉन्च के बाद ये कार मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी. वहीं यह एक 5 सीटर कार हो सकती है जिसमें कंपनी पैट्रोल इंजन उपलब्ध करा सकती है. हालांकि इस कार के बारे में अभी कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी गई है.


यह भी पढ़ें: Mild Hybrid Vs Strong Hybrid Cars: माइल्ड और स्ट्रांग हाइब्रिड कारों में क्या होता है अंतर, यहां जानें पूरी जानकारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI