Nissan X-Trail 2024: निसान एक्स-ट्रेल माइल्ड हाईब्रिड एसयूवी का रिव्यू, गाड़ी खरीदने से पहले जान लें फीचर्स
Nissan X-Trail 2024 India Review: निसान इंडिया एक्स-ट्रेल के न्यू जेनरेशन मॉडल को भारत में उतारने के लिए तैयार है. ये कार जल्दी ही लॉन्च की जा सकती है. इस कार को खरीदने से पहले इसका रिव्यू जान लीजिए.
![Nissan X-Trail 2024: निसान एक्स-ट्रेल माइल्ड हाईब्रिड एसयूवी का रिव्यू, गाड़ी खरीदने से पहले जान लें फीचर्स Nissan X-Trail 2024 India mild hybrid SUV Review firstly know features before buy this new car Nissan X-Trail 2024: निसान एक्स-ट्रेल माइल्ड हाईब्रिड एसयूवी का रिव्यू, गाड़ी खरीदने से पहले जान लें फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/23/6d2bcefa72869470a39f4d49305d97511721730550550707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
2024 Nissan X-Trail Review: कार निर्माता कंपनी निसान भारत में एक मिशन लेकर निकली है. आने वाले समय में निसान कई नई कारों की लॉन्चिंग करने वाली है. निसान हाल ही में एक्स-ट्रेल को लॉन्च करने की तैयारी में है. ये एक बड़ी थ्री-रो एसयूवी है, जिसकी निसान फिर एक बार भारत में वापसी कराने जा रही है. इस बार ये कार और भी ज्यादा प्रीमियम प्रोडक्ट के तौर पर आने जा रही है.
निसान एक्स-ट्रेल को इंपोर्ट किया गया है. लेकिन निसान ज्यादा कारों के स्टॉक के साथ इस कार को लाई है. इसलिए इस कार की डिलीवरी के लिए कार के खरीदार को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
निसान एक्स-ट्रेल का डिजाइन
निसान एक्स-ट्रेल के इस मॉडल को आकर्षक डिजाइन के साथ लाया गया है. इस कार में स्प्लिट हेडलैम्प ट्रीटमेंट के साथ में V-शेप्ड ग्रिल लगी है. इस कार की लंबाई 4680 mm है. इस कार में डायमंड कट फिनिश वाले 20-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. ये कार टकसन, कोडियाक और मेरिडियन को कड़ी टक्कर दे सकती है.
निसान की नई एसयूवी का इंटीरियर
निसान एक्स-ट्रेल थोड़ी जटिल है, लेकिन केबिन को काफी कंफर्टेबल बनाया गया है. इसके केबिन का लुक काफी क्लीयर है और बहुत शानदार फील देता है. इस कार में लगी सेंटर स्क्रीन थोड़ी छोटी है. इस 8-इंच की स्क्रीन को आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है. इस कार की स्विच गियर क्वालिटी और सॉफ्ट टच इस कार को प्रीमियम लुक देते हैं.
निसान एक्स-ट्रेल के फीचर्स
निसान एक्स-ट्रेल के न्यू जेनरेशन मॉडल में पैनोरैमिक सनरूफ, एक 360-डिग्री कैमरा, पावर्ड हैंडब्रेक, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, 7 एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे कई फीचर्स को गाड़ी में शामिल किया गया है. इस कार में जो पसंद करने वाली चीजें आईं. वो इस कार का इंटीरियर, लुक, कंफर्ट और इंजन है. वहीं इस कार में कुछ जरूरी फीचर्स की कमी है. इसकी थर्ड-रो काफी जटिल है. इसके अलावा ये कार महंगी भी हो सकती है.
नई एक्स-ट्रेल का पावरट्रेन
निसान की ये थ्री-रो एसयूवी काफी तंग गाड़ी कही जा सकती है. ये कार केवल छोटे सफर के लिए है. भारत में ये कार 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 3-सिलेंडर इंजन के साथ आई है. इस कार में माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस इंजन से 163 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)