Nissan New SUV: निसान एक्ल-ट्रेल भारतीय बाजार में वापसी करने जा रही है. निसान की ये एसयूवी इस महीने रके आखिर में लॉन्च की जा सकती है. ये फोर्थ जेनरेशन एसयूवी है, जिसे 7-सीटर मॉडल के साथ लाया जा रहा है. वहीं ये कार इंडियन मार्केट में तीन रंगों के साथ आने जा रही है.


विदेशी बाजार की बात करें, तो इस कार के कलर वेरिएंट्स में कई ऑप्शन मौजूद हैं. निसान की इस एसयूवी को पूरी तरह से विदेश में ही बनाकर तैयार किया गया है और भारत में इंपोर्ट किया जा रहा है.


निसान एक्ल-ट्रेल के तीन रंग


निसान एक्स-ट्रेल डायमंड ब्लैक, शैम्पेन सिल्वर और सोलिड व्हाइट कलर के साथ भारत आने वाली है. प्रीमियमन ऑफरिंग में एक्स-ट्रेल की स्थिति को बेहतर करने के लिए इन रंगों को चुना गया है. एक्स-ट्रेल के इस फोर्थ-जेनरेशन मॉडल से पहले सेकंड जेनरेशन मॉडल को भी भारत में बिक्री के लिए लाया जा चुका है. लेकिन, निसान ने भारत में थर्ड जेनरेशन मॉडल को नहीं उतारा था.


निसान एक्ल-ट्रेल का टीजर


निसान इंडिया ने एक्ल-ट्रेल के ऑफिशियल टीजर को हाल ही में लॉन्च किया है. इस टीजर से गाड़ी में मिलने वाली फीचर्स के बारे में जानकारी मिलती है. निसान की इस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ का फीचर भी मिल सकता है. निसान एक्ल-ट्रेल इस समय भारत में 5-सीटर और 7-सीटर मॉडल में मौजूद है. वहीं फोर्थ जेनरेशन मॉडल केवल 7-सीटर ले-आउट के साथ ही आ रहा है.






क्या होगी नए मॉडल की कीमत?


निसान एक्ल-ट्रेल की इस फोर्थ जेनरेशन मॉडल की कीमत के बारे में अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन इस कार के 40 से 45 लाख रुपये की रेंज में आने की उम्मीद की जा सकती है.


ये भी पढ़ें


Lamborghini Urus SE Hybrid: भारत में कदम रखेगी लेम्बोर्गिनी की ये शानदार कार, कीमत चार करोड़ के भी पार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI