Nissan X-Trail in India: जापानी कार निर्माता कंपनी निसान भारतीय बाजार में X-Trail एसयूवी लाने जा रही है. कंपनी ने इस कार के डिजाइन को लेकर नया टीजर लॉन्च किया है. निसान इंडिया का ये टीजर गाड़ी के फ्रंट फेस की झलक दिखाता है. कार में स्लीक एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्प्लिट हेडलैम्प सेटअप लगाया गया है.


टीजर में दिखी X-Trail के फ्रंट की झलक


X-Trail के फ्रंट में स्प्लिट हेडलैम्प सेटअप को लगाया गया है. इस कार की ग्रिल में क्रोम सराउंड के साथ मॉडर्न ब्लैक्ड-आउट ट्रीटमेंट दिया गया है. इस कार के अलॉय व्हील्स Tenka और Tenka+ वेरिएंट की झलक दिखाते हैं. इस कार की स्पेसिफिकेशन और कीमत में बारे में जल्द ही जानकारी सामने आ सकती है.






कैसा है  X-Trail का आकार?


फोर्थ जेनरेशन X-Trail को एक औसत साइज में लाया जा सकता है. इस करा की लंबाई करीब 4.7 मीटर, चौड़ाई 2 मीटर से ज्यादा और ऊंचाई 1.7 मीटर है. ये कार स्पेशियस इंटीरियर के साथ आ रही है, जिसमें 2.7 मीटर से बड़ा व्हीलबेस दिया गया है. ग्लोबल मार्केट में ये कार 5-सीटर और 7-सीटर मॉडल में मौजूद है.


X-Trail का दमदार पावरट्रेन


ग्लोबल मार्केट में X-Trail पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ रही है. वहीं भारत में इस कार में केवल 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जिससे 201 bhp की पावर मिलेगा और 305 Nm का टॉर्क जेनरेट होगा.


भारत सरकार की इस समय की पॉलिसी नॉन-हाइब्रिड व्हीकल्स का फेवर करती है. इसी को देखते हुए निसान ने ये फैसला किया है कि X-Trail को भारत में CBU (Completely Built Unit) को तौर पर ही इंपोर्ट किया जाएगा. वहीं इस कार में हाइब्रिड मॉडल के भारत में आने की कोई संभावना नहीं है.


निसान X-Trail में CVT गियर बॉक्स का ट्रांसमिशन मिल सकता है. ये कार ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) के ऑप्शन के साथ आ सकती है. इस मॉडल में टू-व्हील-ड्राइव (2WD) वेरिएंट की मौजूदगी पर भी अभी कोई कंफर्मेशन नहीं आया है.


2005 में भारत आई थी X-Trail


निसान X-Trail भारतीय बाजार में आठ साल बाद वापसी कर रही है. ये कार पहली बार साल 2005 में इंडियन मार्केट में आई थी. अब इसका फोर्थ जेनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में आने जा रहा है. थर्ड जेनरेशन मॉडल को भी भारत में पेश किया था. लेकिन इस मॉडल को भारत में सेल के लिए नहीं लाया गया.


ये भी पढ़ें


Mahindra Scorpio N: महिंद्रा की इस प्रीमियम कार में शामिल हुए नए फीचर्स, कीमत में नहीं हुआ कोई इजाफा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI