Nissan X-Trail: Jeep को टक्कर देने आ गई निसान की नई एसयूवी, 360 डिग्री कैमरा के साथ गजब का है लुक
निसान इंडिया ने अपनी नई एसयूवी एक्स-ट्रेल को पेश कर दिया है. इस कार को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा ये कार बाजार में जीप और एमजी ग्लोस्टर जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.
Nissan X-Trail: निसान इंडिया (Nissan India) ने अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी एक्स-ट्रेल को देश में पेश कर दिया है. इस एसयूवी में 360 डिग्री के साथ कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं. निसान एक्स-ट्रेल को कंपनी ने नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है. इसके साथ ही इस कार में स्टाइलिश और यूनिक डिजाइन भी देखने को मिल जाता है. वहीं इस कार को कंपनी देश में नहीं बल्कि विदेश से निर्यात करेगी.
Nissan X-Trail: डिजाइन
नई निसान एक्स-ट्रेल को कंपनी 7 सीटर के विकल्प के साथ लॉन्च करने वाली है. वहीं इस कार का डिजाइन काफी स्टाइलिश है. इस कार में नई हेडलाइट्स के साथ ORVM दिया हुआ है. साथ ही कार में सभी तरफ घूमने वाली स्टाइलिश टेललाइट भी प्रदान कराई है जो कार के लुक में चार चांद लगाती है.
Nissan X-Trail: डॉयमेंशन
अब इस नई एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा के साथ बॉडी पर प्लास्टिक क्लैडिंग दी हुई है. इसके अलावा कार में आपको 210 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस भी मिल जाता है. इतना ही नहीं कार में कंपनी ने 20 इंच के बड़े पहिए भी उपलब्ध कराए हैं. डॉमेंशन की बात करें तो निसान एक्स-ट्रेल की लंबाई 4680 एमएम, चौड़ाई 1840 एमएम और ऊंचाई 1725 एमएम है.
Nissan X-Trail: फीचर्स
नई निसान एक्स-ट्रेल के फीचर्स की बात करें तो 360 डिग्री कैमरा के साथ एक पैनॉर्मिक सनरूफ दिया गया है. इसके अलावा कार में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया हुआ है. इतना ही नहीं इस नई एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग पैड के साथ 7 एयरबैग्स उपलब्ध कराए गए हैं. निसान एक्स-ट्रेल में कंपनी ने ABS के साथ ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसे धांसू सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.
Nissan X-Trail: पावरट्रेन
अब इस एसयूवी की इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा इस कार में 12V का माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी दिया हुआ है. ये इंजन 163 एचपी की मैक्स पावर के साथ 300 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. साथ ही इसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिल जाता है.
Nissan X-Trail: कीमत
आपकी जानकारी के लिए कंपनी ने फिलहाल इस कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि नई निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 40 लाख रुपये तक की कीमत हो सकती है. वहीं बाजार में ये कार एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster), जीप मेरिडियन (Jeep Meridian) और स्कोडा कोडियाक (Skoda Kodiaq) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: Ola S1X: लंबी रेंज वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 20 हजार में करें अपने नाम, जानें क्या है तरीका