Nitin Gadkari On Road Accidents: भारत सरकार में सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी FICCI रोड सेफ्टी अवॉर्ड्स और कॉन्क्लेव 2024 के 6वें एडिशन में शामिल हुए. नितिन गडकरी ने इस कॉन्क्लेव में बताया कि भारत में सबसे ज्यादा जिस वजह से लोगों की जिंदगियां छिनी हैं, वो हैं सड़क हादसे. केबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि भारत में युद्ध, मिलिटेंसी और नक्सलवाद से ज्यादा मौतें सड़क हादसों की वजह से होती हैं.


सड़क हादसे छीन रहे लोगों की जान


भारत सरकार में मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क हादसों की बढ़ रही घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि ब्लैक स्पॉट्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. नितिन गडकरी ने इसके पीछे की वजह के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि रोड प्रोजेक्ट्स की खराब डिटेल्ड रिपोर्ट की वजह से इस हादसों में बढ़ोतरी हो रही है.


1.5 लाख लोगों ने खोई अपनी जिंदगी


केबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि किसी युद्ध, मिलिटेंसी और नक्सलवाद से ज्यादा जिंदगियां लोगों की सड़क हादसों की वजह से जा रही हैं. नितिन गडकरी ने आंकड़ों के साथ अपनी बात को रखते हुए कहा कि एक साल में 5 लाख सड़क हादसे हुए हैं और 1.5 लाख लोगों ने इन हादसों में जान गंवाई है और तीन लाख लोग घायल हुए हैं.


सड़क हादसों में किसी गलती?


नितिन गडकरी ने रोड सेफ्टी कॉन्क्लेव 2024 में बताया कि इस सड़क हादसों की वजह से देश की GDP में करीब तीन फीसदी की कमी होती है. केबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि इन सड़क हादसों के पीछे हमेशा ड्राइवर को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है. लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि इसमें दोष रोड इंजीनियरिंग का भी हो सकता है.


नितिन गडकरी ने कहा कि हमें सभी हाईवों के लिए एक सेफ्टी ऑडिट कराने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि सड़का हादसों को कम करने के लिए सही लेन (lane) में गाड़ी चलाना जरूरी है.


ये भी पढ़ें


एक नए अवतार में जल्द लॉन्च होगी Toyota Fortuner, कीमत से लेकर लॉन्चिंग तक यहां जानें सब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI