Tesla पर भारत सरकार का रुख साफ, नीतिन गडकरी ने चीन का नाम लेते हुए दिया ये बड़ा बयान
Tesla Car Manufacturing In China: टेस्ला की भारत में एंट्री पर सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने चीन का नाम लेते एक बड़ा बयान दिया है.
Nitin Gadkari Comment on China and Tesla: टेस्ला और भारत सरकार के बीच मामला सुलझने के बजाय और उलझता जा रहा है. टेस्ला भारत सरकार से टैक्स में रियायत चाहती है और सरकार का कहना है कि टेस्ला भारत आकर ही अपने गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग करे, जिससे देश में रोजगार भी पैदा हों. वहीं, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि चीन में टेस्ला गाड़ियों का निर्माण और भारत में बिक्री हम सभी के लिए पचने योग्य नहीं है, क्योंकि एलन मस्क देश में अपनी इलेक्ट्रिक कार बेचने के लिए कर छूट की मांग कर रहे हैं.
'चीन में निर्माण और भारत में बिक्री पचाने योग्य नहीं'
नितिन गडकरी ने कहा कि भारत की सड़कों पर टेस्ला कारों को उतारने के लिए मस्क को पहले यहां आकर (भारत) करना होगा. उन्होंने बयान में स्पष्ट किया कि अगर टेस्ला की रुचि चीन में कार निर्माण करने और इसे भारत में बेचने की है, तो ये ठीक नहीं है और यदि भारत में शुरू करते हैं, तो आपका स्वागत है, लेकिन चीन में निर्माण और भारत में बिक्री हम सभी के लिए ये पचाने योग्य नहीं है.
छूट देना एक बड़ी समस्या
टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों पर सीमा शुल्क में कटौती की मांग के बारे में पूछे जाने पर गडकरी ने कहा कि भारत एक बहुत बड़ा बाजार है. हमारे पास ग्लोबल लेवल की बड़ी कंपनियां मर्सिडीज बेंज, टोयोटा, बीएमडब्ल्यू, वोल्वो, होंडा, हुंडई हैं. हम अगर एक कंपनी को ये छूट देते हैं, तो हमें सभी कंपनियों को ये लाभ देना होगा, जो एक बड़ी समस्या है.
एलन मस्क ने भारत सरकार को ठहराया जिम्मेदार
आपको बता दें कि एलन मस्क ने हाल ही में ट्वीट किया था कि भारत में टेस्ला के प्रोडक्ट को लाने में कंपनी को सरकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. मस्क ने पोस्ट में लिखा कि सरकार के साथ चुनौतियों के कारण टेस्ला अभी तक भारत में नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी