Two-Wheelers Export: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी खूब डिमांड बढ़ती जा रही है. भारत में बनने वाली बाइक्स को विदेशी बाजार में खूब पसंद किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय ऑटोमेकर्स की खूब सराहना की है. नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में टू-व्हीलर्स एक्सपोर्ट करने की बहुत क्षमता है.


भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड


रिवॉल्ट मोटर्स की इलेक्ट्रिक कम्यूटर मोटरसाइकिल के इवेंट में केंद्रीय मंत्री शामिल हुए थे. वहीं नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में बनने वाली 50 फीसदी मोटरसाइकिल विदेशों में बेची जाती हैं. विदेशी बाजार में टू-व्हीलर्स में भारत की इन एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों में बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस का नाम शामिल है.



भारत की ये कंपनी भी करेगी ई-वाहनों को एक्सपोर्ट


नितिन गडकरी ने रिवॉल्ट मोटर्स से भी कहा कि आप भी अपने वाहनों को विदेशी मुल्कों के साथ ही अफ्रीका और लेटिन अमेरिका तक एक्सप्लोर करें. रिवॉल्ट मोटर्स की प्रमोटर फर्म और रतन इंडिया एंटरप्राइजेज की चेयरपर्सन अंजली रतन ने नितिन गडकरी को रिवॉल्ट के प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी कंपनी भी एक्सपोर्ट करने की तैयारी कर रही है और इसकी शुरुआत हम श्रीलंका से करने जा रहे हैं. इसके बाद हम नेपाल, अफीका और लेटिन अमेरिका में भी अपनी बाइक्स को एक्सपोर्ट करेंगे.


रिवॉल्ट मोटर्स ने लॉन्च की नई बाइक्स


रिवॉल्ट मोटर्स ने मंगलवार, 17 सितंबर को अपनी कम्यूटर बाइक RV1 को भारतीय बाजार में पेश किया. रिवॉल्ट ने ये इलेक्ट्रिक बाइक दो बैटरी पैक के साथ मार्केट में पेश की है. ये बाइक 2.2 kWh के बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्जिंग में 100 किलोमीटर की रेंज देती है. वहीं इस बाइक में दूसरा 3.24 kWh के बैटरी पैक का ऑप्शन दिया जा रहा है, जिससे एक बार की चार्जिंग में 160 किलोमीटर की रेंज मिलती है. रिवॉल्ट की इलेक्ट्रिक बाइक RV1 की एक्स-शोरूम प्राइस 84,990 रुपये से शुरू होकर 99,990 रुपये के बीच है.


ये भी पढ़ें


Whatsapp से ही खुल जाएगा आपकी गाड़ी का लॉक? Hyundai लेकर आई लग्जरी कारों वाला फीचर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI