अगर आप भी नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. दरअसल स्क्रैपिंग पॉलिसी के तहत नई गाड़ी खरीदने पर ऑटोमोबाइल कंपनियों की तरफ से पांच प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक केंद्रीय बजट 2021-22 में केंद्र सरकार ने स्क्रैपिंग पॉलिसी की घोषणा की थी, जिसे जल्द ही देश में लागू किया जाएगा.


मिलेगा 5 फीसदी डिस्काउंट
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक इस पॉलिसी में चार फेज होंगे. जिसमें से एक फेज में अगर आप अपने पुराने वाहन को स्क्रैप कराने के बाद नया व्हीकल खरीदते हैं तो आपको पांच प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. हालांकि इन वाहनों के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट जरूरी होगा. स्क्रैपिंग पॉलिसी के लागू होने के बाद 20 साल पुराने निजी वाहन और 15 साल पुराने कमर्शियल वाहन के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी. गडकरी ने कहा है कि इसके लिए ऑटोमैटेड फिटनेस सेंटर पीपीपी मोड में खोले जाएंगे, जिससे देश में रोजगार का उत्सर्जन होगा.


बढ़ेंगे रोजगार
नितिन गडकरी ने बताया कि स्क्रैपिंग पॉलिसी के देश में लागू होने के बाद ऑटो सेक्टर की भी ग्रोथ होगी. जहां अभी देश में ऑटो सेक्टर का करीब साढ़े चार लाख करोड़ रुपये का व्यापार होता है वहीं स्क्रैपिंग पॉलिसी के बाद ऑटो सेक्टर का व्यापार करीब 10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. गडकरी की मानें तो इससे देश में करीब 50000 से ज्यादा रोजगार बढ़ेंगे.


सरकार पांच सालों में 2000 करोड़ खर्च करेगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा था कि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाए जाएंगे. वाहन मालिकों को निजी गाड़ियों को 20 साल बाद इन सेंटर पर ले जाना होगा. इस नई स्क्रैप पॉलिसी का सीधा असर मिडिल और लॉअर क्लास पर पड़ेगा. अगर आपकी गाड़ी पुरानी हो जाएगी तो उसे कबाड़ मानकर उसे स्क्रैप कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


देशभर में DL और RC समेत ये 18 सर्विस हुईं ऑनलाइन, अब घर बैठे होंगे सारे काम

ये हैं शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार फुल चार्ज करने पर करें 75 किमी तक का सफर

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI