Kinetic E-Luna launched In India: इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी काइनेटिक ग्रीन ने लंबे इंतजार के बाद अपनी लूना मोपेड, को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 70,000 एक्स-शोरूम रखा है. इसका अनावरण सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया है.
जल्द शुरू होगी डिलीवरी
अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर महज 500 रुपये की मामूली टोकन राशि के साथ बुकिंग कर सकते हैं. डिलीवरी की बात करें तो जल्द ही देश भर के सभी काइनेटिक ग्रीन डीलरशिप से शुरू होगी. इसके अलावा, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भी मौजूद होगी. कंपनी के संस्थापक और सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी के मुताबिक, अब तक 40,000 से ज्यादा ग्राहकों ने अपनी रुचि दिखाई है.
बैटरी पैक और टॉप-स्पीड
ई-लूना डुअल-ट्यूबलर स्टील चेसिस पर बेस्ड है और इसकी पेलोड क्षमता 150 किलोग्राम है. वहीं पॉवर के 2.0 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है, रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर 110 किमी का दावा किया है. इसमें स्वैपेबल बैटरी और फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलता है. ई-लूना की टॉप स्पीड 50 किमी/घंटा है. कंपनी बाद में 1.7 kWh और बड़े 3.0 kWh बैटरी पैक वेरिएंट में भी पेश करने की प्लानिंग कर रही है.
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें रियल-टाइम डीटीई या "डिस्टेंस टू एम्प्टी" रेंज इंडिकेटर प्लस कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, 16 इंच व्हील, यूएसबी, चार्जिंग पोर्ट, तीन राइडिंग मोड, एक डिटैचेबल रियर सीट और साइड स्टैंड सेंसर मिलता है.
कलर ऑप्शन
कलर ऑप्शन की बात करें तो, 5 ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें; मलबेरी रेड, ओसियन ब्लू, पर्ल येलो, स्पार्कलिंग ग्रीन और नाइट स्टार ब्लैक शामिल हैं. ई-लूना को चार घंटे में फुल किया जा सकता है, इसका वजन 96 किलोग्राम है. इलेक्ट्रिक लूना का उपयोग एक निजी यूज के साथ-साथ व्यवसायिक वाहन के तौर पर भी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें -
फोर्थ जेनरेशन मिनी कूपर पेट्रोल का हुआ खुलासा, इस साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI