जब 'फ्यूचर कार' से संसद पहुंचे नितिन गडकरी, क्या इस गाड़ी से प्रदूषण पर लगेगी रोक?
Nitin Gadkari Hydrogen-Powered Vehicle: नितिन गडकरी ने देश के लोगों को एक ऐसी कार की दिखाई, जिसे केंद्रीय मंत्री ने फ्यूचर कार करार दिया. इस गाड़ी को जापानी ऑटोमेकर्स टोयोटा ने बनाया है.

Nitin Gadkari Future Car: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी काफी समय से हाइड्रोजन से चलने वाली कारों के इस्तेमाल की बात कर रहे हैं. लेकिन नितिन गडकरी ने आज बुधवार, 19 मार्च, 2025 को इस कार को लोगों के सामने भी दिखाया. पीटीआई के मुताबिक, नितिन गडकरी हाइड्रोजन पावर्ड कार में बैठकर संसद भवन पहुंचे और केंद्रीय मंत्री ने इस गाड़ी को फ्यूचर कार बताया.
नितिन गडकरी की 'फ्यूचर कार' का नाम?
सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस फ्यूचर कार को Mirai नाम दिया है. ये कार टोयोटा कंपनी ने बनाई है. केंद्रीय मंत्री ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि 'ये जापानी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ है-फ्यूचर या भविष्य'. नितिन गडकरी ने कहा कि 'हमारे भविष्य की फ्यूल हाइड्रोजन है. आज भारत ऊर्जा को आयात करने वाला देश है. अगले पांच से दस साल में हम ऊर्जा को निर्यात करने वाला देश बनेंगे'.
VIDEO | Union Minister Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) uses a hydrogen-powered vehicle to visit Parliament.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 19, 2025
"The name of this car is 'Mirai', which is a Japanese word meaning 'future'. Fuel of our future in hydrogen. At present, we are a country which imports energy, in future we… pic.twitter.com/AMrH1fTt4k
देश को प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति?
केंद्रीय मंत्री ने प्रदूषण की समस्या पर जोर देते हुए कहा कि 'पेट्रोल और डीजल के कारण जो प्रदूषण होता है, वो इन कारों से नहीं होगा. मैं 2004 से बायो फ्यूल या वैकल्पिक ईंधन के बारे में बात कर रहा हूं'. नितिन गडकरी ने आगे कहा कि 'अब किसान अन्नदाता नहीं ऊर्जादाता, ऊर्जादाता नहीं ईंधन दाता, ईंधन दाता नहीं विटामिन दाता, विटामिन दाता नहीं हवाई ईंधन दाता और अब हवाई ईंधन दाता नहीं हाइड्रोजन दाता बनेगा और देश का किसान हाइड्रोजन तैयार करेगा. इससे देश का विकास होगा और गांव, गरीब, मजदूर समृद्ध होंगे'.
यह भी पढ़ें
Range Rover Velar खरीदने के लिए कितने रुपये का लोन मिलेगा? इस कार के लिए कितनी EMI भरनी होगी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
