Seat Belt Clip Ban: ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बैन हुए, फेक सीट बेल्ट क्लिप और अलार्म स्टॉपर
Online Seat Belt Clip Sale: अगर सबूत के तौर पर बीमा कंपनियां गाड़ी में नकली सीट बेल्ट क्लिप पाती हैं. तो इंश्योरेंस क्लेम करने वाले की लापरवाही का हवाला देते हुए कंपनी इसे रिजेक्ट कर सकती है.
![Seat Belt Clip Ban: ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बैन हुए, फेक सीट बेल्ट क्लिप और अलार्म स्टॉपर No more online sale of fake seat belt alarm stopper device seat belt clip ban online Seat Belt Clip Ban: ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बैन हुए, फेक सीट बेल्ट क्लिप और अलार्म स्टॉपर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/3247849207b5fee2784b4ba58a1a2be91684125724980551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Seat Belt Clip Sale Ban: भारत में गाड़ी से सफर करते वक्त सीट बेल्ट न पहनना सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की एक बड़ी वजह है. सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में मौतों का यह आंकड़ा 16,000 से ज्यादा का था. अभी भी ज्यादातर ड्राइवर और पैसेंजर अभी भी इसे यूज करने से बचते हैं. बावजूद इसके कि कंपनियां अपनी गाड़ियों में सीट बेल्ट यूज न करने पर अलार्म की सुविधा भी दे रहीं हैं.
एक तो गाड़ी से सफर करते वक्त सीट बेल्ट यूज न करना, ऊपर से इसे और भी ज्यादा जोखिम भरा बनाते हुए लोग सीट बेल्ट अलार्म को साइलेंट करने के लिए, सीट बेल्ट क्लिप और सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर का प्रयोग करते हैं. जिनकी बिक्री कई ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियां बड़ी संख्या में कर रहीं हैं.
हाल ही में सेन्ट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) द्वारा जारी किये गए आदेश के मुताबिक, भारत में पांच बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप्स की बिक्री बंद करने के लिए कहा गया है. जिनकी वजह से इन्हें खरीदने वाले ग्राहकों की जिंदगी और सुरक्षा खतरे में पड़ती है. इसके अलावा नकली सीट बेल्ट क्लिप्स की बिक्री करना कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019, का सीधा उल्लंघन है. ये आदेश ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इस डिवाइस की जबरदस्त तरीके से हो रही बिक्री को देखते हुए जारी किया गया है.
परिणामस्वरुप, CCPA के आदेश का पालन करते हुए पांचों ई-कॉमर्स प्लेटफार्म ने अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दी है. साथ ही इन प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड 13, 118 नकली सीटबेल्ट या सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर्स को हटा दिया गया है. जिंदगी को खतरे के साथ-साथ इन डिवाइस का यूज करने पर ऐसे ग्राहकों के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है, जो इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम की मांग कर रहे हैं. अगर सबूत के तौर पर बीमा कंपनियां गाड़ी में नकली सीट बेल्ट क्लिप पाती हैं. तो इंश्योरेंस क्लेम करने वाले की लापरवाही का हवाला देते हुए कंपनी इसे रिजेक्ट कर सकती है.
यह भी पढ़ें- दो नई एसयूवी तैयार कर रही है लेक्सस, एक की होगी जून में लॉन्चिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)