Vehicle Insurance Premium: खुश हो जाइये, इस साल थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की कीमत में नहीं होगी बढ़ोतरी, कई गाड़ियों पर मिलेगा डिस्काउंट
Insurance Premium for 2023-24: ड्राफ्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, थर्ड पार्टी प्रीमियम की कीमत पॉपुलर और बजट गाड़ियों के लिए बिना बदलाव के 2,094 रुपये और एसयूवी के लिए भी बिना बदले ही 7,897 रुपये रहेंगी.
No Price Hike on Third Party Premium in Insurance: गाड़ी मालिकों को थोड़ी राहत देते हुए, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अपने ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस की कीमत में किसी तरह की बढ़ोतरी न करने का प्रस्ताव रखा है.
कई तरह की गाड़ियों के प्रीमियम में छूट भी
बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में कई तरह की गाड़ियों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम में छूट देने का भी प्रस्ताव रखा है. जिसमें अनलिमिटेड लाइबिलिटी शामिल है, जोकि इंश्योरेंस इंडस्ट्री के लिए अचानक एक बड़ा झटका हो सकता है.
इन गाड़ियों के प्रीमियम पर डिस्काउंट
मंत्रालय ने शिक्षण संस्थानों की बसों की बसों पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट, प्राइवेट विंटेज कारों पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट, इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 15 प्रतिशत डिस्काउंट और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 7.5 प्रतिशत डिस्काउंट का प्रताव रखा है. इसके अलावा 3 व्हीलर पैसेंजर गाड़ियों के बेस प्रीमियम में लगभग 6.5 प्रतिशत की कमी का प्रस्ताव भी शामिल है.
कमर्शियल पैसेंजर गाड़ियों पर भी डिस्काउंट
इसके साथ साथ 2023-24 के लिए ऑटो रिक्शा का बेसिक प्रीमियम 2371 रुपये का प्रस्ताव रखा गया है, जोकि इसके मौजूद प्रीमियम 2,539 से 6.8 कम है. वहीं ई-रिक्शा के लिए प्रस्तावित प्रीमियम 1,539 रुपये है, जबकि इसका मौजूदा प्रियमियम 1,648 रुपये है.
इन गाड़ियों के प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं
ड्राफ्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, थर्ड पार्टी प्रीमियम की कीमत पॉपुलर और बजट गाड़ियों के लिए बिना बदलाव के 2,094 रुपये और एसयूवी के लिए भी बिना बदले ही 7,897 रुपये रहेंगी.
इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ज्यादा फोकस
कार्बन उत्सर्जन को ध्यान में रखते हुए सरकार का सबसे ज्यादा फोकस इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर है. जिससे न केवल प्रदुषण को कम करने में मदद मिलेगी, बल्कि महंगे पेट्रोल डीज़ल से भी काफी हद तक छुटकारा मिलेगा और एक साफ ईंधन वाले ऑटोमोबाइल क्षेत्र को बढ़ने में मदद मिलेगी.