Noida Traffic Police: ट्रैफिक रूल्स लोगों को सुरक्षा देने के लिए बनाए गए हैं. इन नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस चालान काट सकती है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में ट्रैफिक पुलिस ने एक वाहन का 54,500 रुपये का चालान काटा है. दरअसल नोएडा के सेक्टर 137 में एक रईसजादे ने बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट किया. इस स्टंट को लेकर ट्रैफिक पुलिस का एक्शन देखने को मिला. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान
नोएडा में एक शख्स का लग्जरी कार के साथ स्टंट दिखाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स अपनी गाड़ी को तेजी से ड्रिफ्ट करता नजर आ रहा है. वीडियो के वायरल होते ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की. ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी के मालिक का पता लगाया और और सख्त कार्रवाई करते हुए 54,500 रुपये का चालान काटा है.
स्टंट की वजह से हादसे
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का इस घटना पर कहना है कि इस तरह के स्टंट लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा है. इन स्टंट की वजह से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. नोएडा में इस तरह के स्टंट के वीडियो पहले भी सामने आए हैं. तेज रफ्तार से चलती गाड़ियों की वजह से कई हादसे भी होते हैं. इससे पहले भी नोएडा ट्रैफिक पुलिस इस तरह की घटनाओं पर चालान काट चुकी है. साथ ही गाड़ियों की सीज भी किया जा चुका है. इस तरह के स्टंट काफी खतरनाक होते हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें
अनुराग कश्यप ने खरीदी ये दमदार इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देती है 656 Km की रेंज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI