यातायात के नियमों को तोड़ने वालों की खैर नहीं, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ले रही है कड़े एक्शन
Noida Traffic Police Action: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बार-बार ट्रैफिक नियमों तोड़ने वालों पर जबरदस्त कार्रवाई शुरू कर दी है. ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया है.
Noida Traffic Police Action: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ जबरदस्त एक्शन शुरू कर दिया है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहनों की हिट लिस्ट तैयार की है, जिनसे करीब 50 बार यातायात नियमों को तोड़ा जा चुका है. इन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहनों को सीज़ करना शुरू कर दिया है. अब तक ऐसे नियम तोड़ने वाले 15 वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
नोएडा ट्रैफिक पुलिस का जबरदस्त एक्शन
नोएडा ट्रैफिक पुलिस बार-बार यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है. पुलिस ने इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ISTMS) की मदद से वाहनों को सीज़ करना शुरू कर दिया है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस उन वाहनों को सीज़ कर रही है, जिनसे 50 बार यातायात नियमों को तोड़ा जा चुका है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक करीब 15 वाहनों को पुलिस सीज़ कर चुकी है.
हिट लिस्ट से होगी कार्रवाई
टैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर अनिल कुमार यादव ने एचटी से बात करते हुए बताया कि ऐसे 246 वाहनों की हिट लिस्ट तैयार हो गई है, जिनसे गौतम बुद्ध नगर में 50 बार से ज्यादा यातायात नियमों को तोड़ा जा चुका है. साथ ही ISTMS में इन वाहनों के बारे में जानकारी भी अपडेट कर दी गई है. अगर अब इन 246 वाहनों में से कोई भी वाहन जंक्शन को क्रॉस करेगा या कैमरे में नजर आ जाएगा, तो ISTMS में पॉप-अप अलर्ट जारी होगा, जिससे वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी को उस वाहन के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस उसी जगह उस वाहन को सीज़ कर देगी.
नियम तोड़ने वालों को करनी होगी भरपाई
रिपोर्ट में बताया गया है कि ISTMS में रविवार, 4 मार्च को हिट लिस्ट अपडेट की गई है. रविवार को ही ISTMS में 8 वाहनों पर पॉप-अप का सिग्नल आया, जिसके बाद से इन वाहनों को सीज़ किया जा चुका है. इन वाहनों पर करीब 10,80,500 रुपये का फाइन है. सोमवार को भी ISTMS ने उन टू व्हीलर्स की जानकारी दी, जिन पर 100 ई-चालान दर्ज थे. इन टू-व्हीलर वाहनों पर ट्रैफिक सिग्नल को ब्रेक करने और बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के चलते चालान लगाया गया था. ऑफिसर ने बताया कि इन वाहनों पर भी टोटल 1.1 लाख रुपये का फाइन पेंडिंग था.
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, 12,482 वाहनों से 10 बार यातायात के नियम टूटे हैं. वहीं गौतम बुद्ध नगर में 1,042 वाहनों ने 30 बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ा गया है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने साल 2023 की रिपोर्ट भी शेयर की. साल 2023 में तेज गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ 95,229 ई-फाइन दर्ज हुए. 75,520 वाहनों से रेड लाइट को क्रॉस किया. वहीं 475 मामले शराब पीकर गाड़ी चलाने के थे. रिपोर्ट में बताया गया कि 18,87,731 वाहनों के खिलाफ 22,14,120 ई-फाइन दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से 246 वाहनों को हिट लिस्ट में शामिल किया गया है, जिनसे बार-बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें
Hyundai ने किया नई Creta N Line के इंटीरियर का खुलासा, देख कर हो जाएंगे दीवाने