Norton Motorcycles in India: ऑटो सेक्टर में देश की कई बड़ी कंपनियां विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी कर रही हैं. टाटा मोटर्स ने साल 2008 में जैगुआर लैंड रोवर के साथ डील की थी. वहीं महिंद्रा भी BSA मोटरसाइकिल को साल 2021 में खरीद चुकी है. देश में ऑटोमेकर्स ने इसी ट्रेंड को बरकरार रखा है. टीवीएस मोटर ने साल 2020 में नॉर्टन मोटरसाइकिल को खरीद लिया था. अब कंपनी इस ब्रिटिश ब्रांड की छह बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी में है.


ब्रिटिश ब्रांड की बाइक्स की भारत में एंट्री


ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, टीवीएस मोटर अब इस ब्रिटिश ब्रांड नॉर्टन मोटरसाइकिल्स की एक या दो नहीं बल्कि छह बाइक्स को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है. कंपनी इन छह बाइक्स को अगले तीन सालों में लेकर आएगी. वहीं नॉर्टन ब्रांड की पहली बाइक अगले साल 2025 में लॉन्च की जा सकती है.



नॉर्टन का आएगा ब्रांड न्यू प्रोडक्ट


टीवीएस मोटर के मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेणु ने बताया कि हमने ये समझा कि आने वाले सालों में नॉर्टन को आगे बढ़ाया जा सकता है. कंपनी ने टीवीएस के इस ब्रांड को खरीदने से पहले ही अपने उस समय के प्रोडक्ट्स के रिफाइंड और इंप्रूव्ड वर्जन को बेच दिया था. अब टीवीएस मोटर के इस ब्रांड को खरीदने के बाद हम इसके पहले ब्रांड न्यू प्रोडक्ट को लाने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं.


भारत में भी लॉन्च होंगी ये बाइक


नॉर्टन ने प्लान बनाया है कि अगले तीन सालों में छह नई बाइक्स को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें से पहली बाइक साल 2025 में पेश होगी. इन बाइक्स को पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद जल्दी ही भारत में भी इस बाइक्स को उतारा जाएगा. ये नई बाइक्स 650 cc एटलस और Nomad पर बेस्ड नहीं होंगी, जिसे 2018 में शोकेस किया जा चुका है.


किस रेंज में आएंगी नई बाइक्स?


नॉर्टन की इस समय मार्केट में मौजूद बाइक्स की तुलना में इस बाइक्स को किफायती दाम में उतारा जा सकता है. टीवीएस ने भारतीय बाजार में कई प्रीमियम बाइक्स को उतारा है. अब नॉर्टन से भी उम्मीद होगी कि ये ब्रांड भी प्रीमियम बाइक्स को अफोर्डेबल रेट में लेकर आए. टीवीएस की अपाचे, रेडार कई प्रीमियम बाइक्स देश में बिक रही हैं. वहीं टीवीएस के स्कूटर भी मार्केट में उपलब्ध हैं.


ये भी पढ़ें


Audi Q5 Bold Edition: ऑडी क्यू5 का नया एडिशन लॉन्च, बेहद यूनिक है डिजाइन, जानें कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI