Charging Station: इलेक्ट्रिक कार वालों के लिए बड़े काम का है गूगल मैप का ये फीचर, जानें कैसे करता है मदद
Google Fast Charger Feature: गूगल मैप ऐप पर 'फास्ट चार्ज' नाम से नया फीचर जोड़ा है. ये इलेक्ट्रिक कार यूजर्स को उनकी लोकेशन के आसपास 50 kw या इससे अधिक क्षमता वाले चार्जिंग स्टेशन की जानकारी देगा.
EV Charging Station on Google Map: यात्रा करते समय रास्ता ढूढ़ने के लिए लोग सबसे ज्यादा गूगल पर भरोसा करते हैं. साथ ही गूगल भी अपनी सेवाओं को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए समय-समय पर इसमें नए फीचर जोड़ता रहता है. हाल ही में गूगल ने इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग में मदद करने के लिए गूगल मैप को और अधिक सुविधाजनक बना दिया है. आइये आपको बताते है, क्या है ये नया फीचर.
गूगल मैप 'फास्ट चार्ज'
आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों के महत्व को आसानी से समझा जा सकता है. इसीलिए गूगल ने अपनी गूगल मैप ऐप पर 'फास्ट चार्ज' नाम से नया फीचर जोड़ा है. ये फीचर इलेक्ट्रिक कार यूजर्स को उनकी लोकेशन के आसपास 50kw या इससे अधिक क्षमता वाले चार्जिंग स्टेशन की जानकारी देने में उनकी मदद करेगा. साथ इस चार्जिंग स्टेशन में कौन-कौन से चार्जिंग पोर्ट उपलब्ध हैं. इस बात की भी जानकारी मिल सकेगी. ये फीचर यूजर्स को एंड्राइड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध होना शुरू हो गया है. इसके लिए आपके मोबाइल में मौजूद गूगल मैप ऐप का अपडेट होना जरूरी है.
'लाइव व्यू' फीचर
इसके अलावा मोबाइल अपडेट होने के बाद आपको एक और शनदार फीचर लाइव व्यू भी उपलब्ध हो जायेगा. जिससे आप मोबाइल को अलग-अलग डायरेक्शन में करने पर, गूगल मैप पर कॉफी शॉप्स और एटीएम का भी इंडिकेशन मिलेगा. वहीं अगर आप किसी लोकेशन को कैमरा ओपन कर के भी ढूंड सकते हैं. ये फीचर Augmented reality (AR) टेक्नोलॉजी पर काम करता है.
यहां शुरू हुआ ये नया फीचर
गूगल का ये नया फीचर अभी लंदन, लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, टोक्यो और पेरिस जैसे शहरों में शुरू किया जा चुका है. ख़बरों की मानें तो, भारत में ये नया फीचर इस साल के आखिर तक या नई साल की शुरुआत में शुरू किया जा सकता है.